विधायक कलावती भूरिया ने गोपाल पुरस्कार में कहा-दूध थैली का इस्तमाल न कर पशु पाले तथा घर का प्योर दूध पिए

0


फिरोज खान, अलीराजपुर
मप्र शासन की गोपाल पुरस्कार योजना में चशे आजाद नगर में आयोजन हुआ। इस अवसर पर विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि शासन चाहती है कि थैली का दूध न पीकर हर घर मवेशी पालन कर घर में शुद्ध दूध पिओ एवं बचा दूध बेचकर अपना परिवार चलाओ। विधायक भूरिया ने आगे कहा कि हमें मालवा निमाड की तर्ज पर हर घर गाय-भैंस पालना करना चाहिए। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर ने भी पशु प्रतियोगिता में इनाम लिया। ऐसे आप लोग भी पशु पालक अपना परिवार का गुजारा कर सकते है। विधायक कलावती ने गोपाल पुरस्कार योजना मे भारतीय नस्ल की गाय एंव भैस के लिए प्रथक प्रथक प्रतियोगिताओं में भैंसवंशी के हितग्राही मे प्रथम पुरस्कार राकेश सुकलाल को 10 हजार रुपए, द्वितीय निमला माधवसिंह को 7500 रुपए, तृतीय पुरस्कार शेर खान अताऊल्ला खान को 5 हजार रुपए प्रमाण पत्र दिया गया व गायवंशी में प्रथम पुरस्कार मोनिका पवन को 10 हजार रुपए द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद शफीक मोहम्मद शेख को 7500 रुपए, तृतीय पुरस्कार सुमीत हरीश को 5 हजार रुपए का प्रमाण दिया गया। वहीं पशु चिकित्सक ब्लाक अधिकारी एमएस खरत ने कहा कि ये ब्लाक स्तय कि गाय व भैंस चयनित हुई है। वही जिला स्तर पर गायवंशी व भैंसवंशी भी प्रतियोगिता मे भाग ले सकती है। जिला स्तरीय मे प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपए, द्वितीय 25 हजार, तृतीय 15 हजार व सांत्वना पुरस्कार भी सात गांव के सात भैस वंशीय को 35 हजार रूपये को देने की बात कही व राज्य स्तरीय प्रथम दो लाख रुपए, द्वितीय एक लाख व तृतीय 50 हजार रुपए देने की बात कही। कृषि विस्तार अधिकारी ने कहा कि आप लोग कृषि व पशु पालन पर ध्यान दे तो गुजरात पलायन करने की जरूरत नहीं होगी परन्तु आप को दिल से काम करना होगा।इस अवसर पर लहीक मोहम्मद शेख, मदन डावर, आनंद शाह, थाना प्रभारी केलाश बारिया, पशु विभाग के नरसिह हिसोरे, मोहनसिंह सोलंकी, जवसिंग कटारा, शैलेन्द्र, अर्जुन मुजाल्दा, राकेश हिसोर, सुनील रावत, जितेंद्र रावत, सुरेश डावर, संजय तोमर, महेश बामनिया, महेश बामनिया, किशोर नायक, ध्यानसिंह चौहान, सुंदरसिंह नायक, भारतसिंह बामनिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त गुप्ता व आभार एमएस चंगोड ने माना।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.