ज्ञान का पिटारा-जीवन कौशल खेल की शिक्षण सामग्री वितरण , गतिविधि का आयोजन

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
==

अंतर्राष्ट्रीय संस्था फाउण्डेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली एक समाजसेवी संस्था है, जो अलीराजपुर जिले में पिछले 3 वर्षों से बालिका शिक्षा के लिए कार्य कर रही है। संस्था एवं शासन के सफल प्रयासों के कारण आज सम्पूर्ण ज़िले में शिक्षा की लहर हैं। संस्था के समन्वयक अमजद खान ने बताया की इस पहल में फाउण्डेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली द्वारा अलीराजपुर जिले में 88 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराते हुए खेल गतिविधि के माध्यम से शिक्षा के सिखने के स्तर को बढाने के लिए इसका शिक्षण किया जा रहा है। 33 माध्यमिक विद्यालयों में जीवन कौशल खेल की सामग्री उपलब्ध कराई गई है, उसका उपयोग बालिकाओ में नेतृत्व, निर्णय, संरक्षण, तनाव से मुक्ति जैसे कौशल विकसित करने के लिए कराया जा रहा है। इस पहल को जारी रखने के लिए संस्था के क्षैत्रिय समन्वयक एवं हर गांव से एक-एक टीम बालिकाओ के द्वारा विद्यालयो में दो-दो घंटे इन गतिविधियों का आयोजन होगा। इस अवसर पर शासकीय विद्यालय चचरिया उम्दा से सविता भयडिया, दिनेश चौहान, बसंती परेरा तथा संस्था फाउण्डेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली से डिप्टी प्रोग्राम अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी लोकेश खाटवा, ब्लॉक अधिकारी शुभम चौरे व क्षैत्रिय समन्वयक अमजद खान उपस्थित थे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.