कार्तिक पुर्णिमा पर 1111 दीपो से सजाया शिवघाट, जगमगाया शिवघाट

0

विजय मालवी, बडीखट्टाली

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को गोधूलि बेला में शिव घाट पर हथिनी नदी में दीपदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों ने पहले मां हथनी की पूजा की पश्चात शिव घाट को 1111 दीपमाला की रोशनी से सजाया गया तथा फिर मा हथनी के आंचल में जगमगाते दीपकओ को प्रवाहित किया गया।
पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा के अनुसार 70 वर्ष में इस पूर्णिमा पर जो नक्षत्र गोधूलि बेला में मौजूद थे वह सभी का कल्याण करने वाले थे तथा इस अवसर पर दीपदान का विशेष महत्व है पंडित शर्मा के अनुसार दीपों की रोशनी से सिर्फ नदी किनारे ही जगमग नहीं हुए बल्कि जिन परिवारों ने दीपदान किया उन परिवारों के घरों में भी सुख शांति एवं समृद्धि की रोशनी जगमग आएगी।कार्यक्रम का समापन रात्रि 8 बजे मां हथिनी अभिषेक के साथ हुआ पश्चात महा आरती भी की गई तथा हथिनी तट पर विराजित भगवान सिद्धेश्वर महादेव को छप्पन भोग भी अर्पित किया गया इस अवसर पर ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद थे कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन चारभुजा महोत्सव समिति ग्राम वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.