राहुल पंचाल, काकनवानी
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज (हरिद्वार )के मार्गदर्शन मे ग्राम -काकनवानी-मे मंगलवार कार्तिक पूर्णिमा को प्रातः 9 बजे, एक ही समय ,एक ही दिन मे 61 घरो मे गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ । सारंगी थांदला,खवासा,पेटलावद, झाबुआ से पधारे यज्ञ आचार्यो द्वारा घर-घर जाकर यज्ञ संपन्न कराया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो को यज्ञ के माध्यम से व्यक्तिगत, पारिवारिक, एवम सामाजिक कष्ट -कठिनाईयो से उबरने के लिए गायत्री एवम् यज्ञ को नियमित जीवन मे अपनाने की प्रेरणा देना तथा व्यसन मुक्त समाज बनाना है। भारतीय संस्कृति की माता गायत्री व पिता यज्ञ को घर-घर मे स्थापित करना है , तभी मानव मे देवत्व और धरती पर स्वर्ग की संभावना साकार होगी। काकनवानी में थांदला परवलिया शाखा से बंशीलाल, भगवानलाल, राजाराम, पाटीदार ने घर-घर जाकर संपर्क किया। थांदला से युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक , अंतर सिंह रावत, युवा मंडल के प्रभारी कमलेश भाई वास्केल का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिध्धेश्वर मित्र मंडल काकनवानी के राहुल पांचाल, शिक्षक जुवानसिंग बारिया, मेतान, कच्छूसिंग डामोर, कैलाश धमानिया का सराहनिय सहयोग रहा ।कार्यक्रम के दौरान सिध्देश्वर मंदिर काकनवानी मे गायत्री यज्ञ पूजन बौद्धिक के उपरांत प्रसादी वितरित की गई कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मंदिर के पुरोहित आमेटा व स्वयंसेवी प्रवीण धमानिया ने पधारे यज्ञाचार्यो का आभार माना।
)