कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने विशाल जन मित्र शिविर का किया शुभारंभ

0

विजय मालवी, खट्टाली

बड़ी खट्टाली जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में जन मित्र शिविर का आयोजन हो इस उद्देश्य से ग्राम पंचायत चमार बेगड़ा में एक विशाल जन मित्र शिविर का विधिवत उद्घाटन कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने मां सरस्वती  के चित्र पर माला अर्पण कर दीप जलाकर शुभारंभ किया।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुदेश मालवीय, एसडीएम अखिल राठौड़, तहसीलदार आशा परमार,सीईओ जनपद पंचायत जोबट इंदरसिंह पटेल, कृषि विभाग से आर आर खोडे, पटवारी नितेश अलावा, खट्टाली चौकी प्रभारी कुलदीप राठौर, सरपंच रधुसिंह, सचिव चंद्रसिंह, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रमेश मेहता, सुल्तान खत्री, पूर्व सरपंच धनसिंह, चैनसिंह डावर, चैनसिंह पटेल, सुरलिया, सुनील गडरिया, लोगसिंह,सहित बड़ी संख्या में कृषक व ग्रामीण तथा आसपास के ग्राम पंचायतों के सचिव गण एवं आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता उपस्थित थी शिविर में प्रमुख रूप से विभिन्न समस्यो पर खुलकर चर्चा हुई। शिविर में मानो शिकायतों का अभ्भार लगा हुआ था। ग्रामीणों का कहना था हमने प्रथम बार देखा है । शिविर में प्रमुख रूप से नामांतरण बटवारा समय पर आंगवाड़ी नहीं खुलने पेयजल हेतु नवीन हेण्डपंप खरंनजा निर्माण, रोड निर्माण एवं विद्युत कटौती पर आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने कई आवेदन दिए। शिविर में प्रमुख रूप से ग्राम चमार बेगड़ा का नाम बदलने का प्रस्ताव विशेष ग्रामसभा में लाने का प्रयास था ,लेकिन ग्रामीणों व बुजुर्गों ने जबरदस्त विरोध होने से विश्वास में नहीं लेने के कारण प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हुई । सरपंच व सचिव ने ग्रामीणों के विरोध के कारण उक्त प्रस्ताव को शिविर में रखा ही नहीं एसडीएम अखिल राठौड़ ने ग्रामीणों को काफी समझाया , लेकिन ग्रामीणों ने खुलकर यह कह दिया कि हमें गांव का नाम नहीं बदलना है ।वर्षों से हमारे गांव का नाम चमार बेलड़ा वह ही रहेगा हमें गांव का नाम नहीं बदलना है ।इस बीच इस विषय पर कलेक्टर ने ग्रामीणों के विरोध के कारण शिविर में कोई चर्चा नहीं की। शिविर में कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से राजस्व विभाग के 10, खाद्य विभाग के 3, विद्युत का 1, आरईएस के 2, पीएचई के 6 आवेदन प्राप्त हुए ।शिविर में ग्रामीणों महिलाओं व आंगनवाड़ी व स्कूल में मध्यान्ह भोजन नहीं मिलने की अनेक शिकायतें कलेक्टर को।  कई ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि राशन की दुकान चमार बेगड़ा में सप्ताह में 1 ही दिन खुलती है जिससे उन्हें समय पर खाद्यतन नहीं प्राप्त होता है अथ भटकते रहते हैं । अतः दुकान का समय सप्ताह में 3 दिन किया जाए। इस पर  कलेक्टर ने तत्काल जोबट एसडीएम. को निर्देशित किया के सप्ताह में 3 दिन दुकान खोलना चाहिए आप ने इस संबंध में सोसायटी के प्रबंधक को भी को भी आवश्यक निर्देश एवं ग्रहण नाराजगी व्यक्त की शिविर में अनेक कृषकों ने बताया कि उनका कर्ज अभी तक माफ नहीं हुआ है। साथ ही क्षेत्र में कुछ कृषकको की मृत्यु हो गई उनका कर्ज उनका भी माफ हुआ है लेकिन उनका कर्ज सोसायटी द्वारा स्वीकृत बीमा राशि से काट लिया गया है ।इस पर कलेक्टर ने तत्काल जांच के निर्देश दिए शिविर में कृषि विभाग विभिन्न जानकारियां आरआर खोड़े ने दी जबकि ग्राम पंचायत व शासन की योजनाओं पर सीईओ जिला पंचायत सुदेश मालवीय ने ग्रामीणों को सविस्तार समझाया राजस्व विभाग की विभिन्न जानकारियां एसडीएम अखिल राठौड़ ने शिविर में दी। शिविर में स्कूलों में आंगनवाड़ियों में मध्यान भोजन नहीं मिलने शिकायत की जांच निर्देश जिला कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम जोबट को दिए कार्यक्रम का संचालन रमेश मेहता ने किया। आभार प्रदर्शन चंद्र सिंह जमरा सचिव ने किया।

)

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.