अमानक स्तर के नाली निर्माण से दुर्घटनाओं में हुआ इजाफा, ट्रैक्टर नाली में जा घुसा

May

इरशाद खान, बरझर
बरझर कस्बे में नाली निर्माण को लेकर रहवासी काफी परेशान है। आये दिनो नाली निर्माण से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही आज एक ट्रैक्टर भी नाली मे जा घुसा। गत वर्ष बरझर कस्बे मे नाली निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा किया गया था। जो आपपास रहवासी के लिए मुसीबत बन गया है। गहरी व चौडी नाली निर्माण भी ऐसा किया गया कि आये दिनो वाहनों, राहीगीरों व बच्चों के गिरने का भय बना रहता है। ग्राम पंचायत द्वारा इतनी गहरी नाली निर्माण का कोई औचित्य नहीं था ओर हजारों रूपये नाली निर्माण में लगाकर रहवासियों के लिए मुसीबत बन गया है।

नाली निर्माण बनी सड़क चौड़ीकरण में बाधा-
प्रधानमंत्री सडक योजना का सड़क निर्माण हुआ तो गहरी नाली निर्माणहोने से ठेकेदार ने भी दो फीट का सड़क निर्माण छोड़ दिया, जबकि सड़क बन जाने के बाद भी नाली निर्माण हो सकता था। परन्तु ठेकेदार ने भी नाली होने के चलते सड़क निर्माण जीतना होना था उससे कम कर सडक निर्माण कर दिया। पहले ही आबादी के मुताबिक सड़के चौडी होनी चाहिए, पर ठेकेदार ने नाली होने का बहाना होने से सड़क को चौडी करना उचित नहीं समझा।