रामजन्म भूमि मसला सुलझने पर सभी पक्षों ने खुशी जाहिर की,  पुलिस ने किया मार्चपास्ट

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ – आज सुप्रीम कोर्ट से रामजन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवाद का हल हो जाने पर आम्बुआ तथा आसपास के क्षेत्रो के सभी धर्मों के अनुयायियों ने फैसले का स्वागत किया । आम्बुआ पुराने बस स्टैंड पर एक दिन पूर्व से पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया था, जहाँ से शांति व्यवस्था बनाये रखने का पूर्ण प्रयास किया गया, कस्बे में पुलिस ने मार्च पास्ट किया आम्बुआ में प्रशासन की और से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शशांक दुबे भी पूरे दिन उपस्थित रहे , सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठान जहाँ पर भीड़ एकत्रित होती है , धारा 144 के तहत उन्हें कुछ समय के लिए बंद कराया गया ताकि भीड़ भाड़ कोई टिप्पणी ना करे ।
हमारे सवांददाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामजन्म भूमि बाबरी मस्जिद विवाद जो की वर्षो से लंबित पड़ा था , सुप्रीम कोर्ट में माननीय न्यायधिसो की पीठ द्वारा 9/11/2019 को ऐतेहासिक फैसला सुनाया गया, लगभग सभी को इस फैसले का इंतजार था । जैसे ही फैसला आया वैसे ही सभी धर्मों के अनुयायियों ने स्वागत किया , न हम हारे न तुम जीते की कहावत को चरितार्थ करते हुए क्षेत्र में अमन शांति कायम रही । आम्बुआ में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था शांति समिति तथा सुरक्षा समिति की शांति बनाए रखने की अपील का असर दिखा , हालांकि आम्बुआ कस्बा शांति प्रिय कस्बा है जहाँ वर्षो से सभी धर्म के लोग शांति पूर्वक रहकर एक दूसरे के साथ रहते आ रहे है , एक दूसरे के धार्मिक आयोजनों के साथ – साथ , सुख दुख में साथ रहे है ।

अयोध्या के राम मंदिर बाबरी मस्जिद जमीनी विवाद में देश के उच्चतम न्यायालय द्वारा ऐतिहासिक फैसले का मुस्लिम जमात आम्बुआ स्वागत करता है। “शाहिद कुरेशी ” सदर मुस्लिम जमात आम्बुआ

विगत 490 सालों से जिस विवाद के न्याय की हिंदू समाज द्वारा प्रतीक्षा की जा रही थी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जो ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया उसका स्वागत है ” भरत माहेश्वरी ” हिंदू समाज आम्बुआ

राम जन्म भूमि व अयोध्या के मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद सम्पूर्ण जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने पुलिस व प्रशासन द्वारा विभिन्न कदम उठाए गए । इसी कड़ी में अंबूअा थाना क्षेत्र में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्री शशांक दुबे व आम्बुआ थाना प्रभारी श्री विकास कपीश व समस्त पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। समस्त क्षेत्र में धारा 144 लागू है। सम्पूर्ण स्थिति पर प्रशासन का नियंत्रण है। शशांक दुबे, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अलीराजपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.