अयोध्या फैसले पर सभी धर्मो के प्रमुखों ने दिया संदेश “हम सब एक हैं”

0

फिरोज खान@अलीराजपुर

अयोध्या मामले में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अलीराजपूर मे एकता की झलक देखने को मिली। यहा सभी धर्मो के प्रमुखों ने एक संदेश पूरे देश को दिया ओर कहाँ हम सब एक हैं । आदिवासी बाहुल्य जिले अलीराजपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक सदभावना रैली का आयोजन किया जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सभी धर्मो के लोगों ने हिस्सा लिया । ओर नगर मे एक सदभावना रैली निकाली। रैली पुलिस कन्ट्रोल रूम से निकली जिसमे पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव कलेक्टर सुरभि गुप्ता एडीएम सुरेश चन्द्र वर्मा एडिशनल एसपी सीमा अलावा एसडीओपी धीरज बब्बर एसडीएम संजीव पांडे विधायक मुकेश पटेल नपा अध्यक्ष सेना पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष किशोर शाह अलीराजपुर शहर काजी हनीफ मियाँ ,सनातन सेवा आश्रम के महंत के साथ सभी धर्मो के प्रमुखों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया । रैली प्रमुख मार्ग से होती हुई बस स्टैंड पर पहुंची जहाँ सदभावना रैली का समापन किया गया । समापन समारोह में अपील करते हुए शहर काजी हनीफ मियाँ ने नगर की जनता से अपील की है के आने वाले दिनों में अयोध्या मामले में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करना है फैसला जो भी हो हमे नगर की फिजा को बिगडने नही देना है ।आपसी भाई चारा ।हमारा बना रहे ओर पूरे देश मे ये पैगाम जाना चाहिए के हम सब एक है। वही सनातन सेवा आश्रम के महंत के द्वारा भी नगर मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की है ।ओर कहाँ है की आने वाला फैसला किसी एक के पक्ष में आएगा ओर हमे उसका सम्मान करना है फैसला अयोध्या का है। हमारे अलीराजपुर नगर मे हमेशा शांति रही है ऐसे ही शांति बनी रहे नगर की फिजा खराब ना हो । वही विधायक मुकेश पटेल ने भी नगर की जनता से अपील की है कि आने वाले फैसले से नगर की फिजा खराब नही हो हम सभी को इसका सम्मान करना है ओर एक रहना है।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.