हम सब एक हैं के नारे को साथ करने के उद्देश्य से राइडर अख्तर पटेल का शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत

0

रितेश गुप्ता, थांदला

 हम सब एक हैं के उद्देश्य को लेकर पूरे भारत में भ्रमण कर चुके बाइक राइडर अख्तर भाई पटेल थांदला पहुंचे जहां थांदला नगर के बाइक राइडर वह युवाओं ने भव्य स्वागत कर सम्मान किया। अख्तर पटेल सभी धर्मों को हम सब एक ही का भाव जाग्रत हो इस उद्देश्य से सभी धर्मों के चिन्हों को भारत के नक्शे में समाहित करने हेतु कई राइड कर चुके हैं जिसमें उन्होंने मुस्लिम धर्म के चिन्ह 786 की यात्रा पूरी कर हिंदू धर्म के चिन्ह ओम की यात्रा पूरी कर थांदला पहुंचे। पटेल ने बगोदरा गुजरात से ओम की यात्रा शुरू की थी जो कि कटनी मैहर में जाकर समाप्त हुई। मैहर से लौटते हुए पटेल थांदला पहुंचे जहां उनके साथी बाइक राइडर एमपी 45 राइडर जितेंद्र व्यास व एनके राइडर के नसीम कुरैशी द्वारा आयोजित भव्य समारोह में स्वागत सम्मान किया गया। बाइक राइडर पढ़ाई के स्वागत है हेतु बड़ी संख्या में नगरवासी एकत्रित हुए। वह नगर के प्रवेश द्वार पर पुष्प माला से स्वागत करने पहुंचे व वहां से वाहन रैली के रूप में पूरे नगर भ्रमण कराते हुए आजाद चौक पहुंचे, जहां नगर के गणमान्य जनों द्वारा पुष्प माला पहनाकर बाइक राइडर का स्वागत किया गया। अख्तर पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता व अखंडता को प्रतिपादित करने वाले नारे हम सब एक हैं के उद्देश्य को लेकर पूरे देश में भ्रमण कर रहे हैं व राइडिंग के दौरान उन्होंने देखा भी की पूरे देश में सभी लोग संभव से रहते हैं केवल सोशल मीडिया एवं राजनीतिक मुद्दों में ही धर्मों को प्रथक करने की बात कही जाती है परंतु देश के प्रत्येक नागरिक के मन में हम सब एक हैं का समभाव जागृत है। उन्होंने नगर में राइडिंग करने वाले युवकों को भी उत्साहित करने हेतु अपना मार्गदर्शन दिया। पटेल ने कहा कि किस तरह सुरक्षित बाइक राइडिंग की जाए हमेशा हेलमेट पहनकर बाइक राइडिंग की जाए बाइक राइडिंग करते समय मोबाइल का उपयोग न करें, यातायात नियमों का पालन करें तत्पश्चात ही बाइक राइडिंग हेतु आगे आए। कार्यक्रम का संचालन नसीम खान ने वह आभार जितेंद्र व्यास ने किया। अवसर पर राकेश सोनी, शमी खान, मुस्ता अली रायली, जितेंद्र चौरडिय़ा, रितेश गुप्ता, पवन नगर, महेश गिरी, मनोज उपाध्याय, प्रिंस कलाल,महावीर मेहता, हिमांशु भण्डारी, आशीष परिहार, प्रतीक भाटी, विकास खपेड, विकास प्रजापत, शुभान अली, बुरहान भाई, निर्मल पंवार,नौशाद खान आदि जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओ व नगर के सम्माननीय नागरिकों द्वारा उनका पुष्पहारों से स्वागत किया। दोनों संगठनों की तरफ से अख्तर भाई को शील्ड व एम पी 45 राइडर्स का टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया ।इस दौरान अख्तर भाई ने नगर के ह्रदय स्थल पर स्थापित अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा को अपने हाथों से साफ कर उसपर माल्यार्पण किया। इस दौरान हम सब एक है, अनेकता में एकता भारत की विशेषता, वन्दे मातरम, भारत माता की जय, जय हिंद के खूब नारे लगे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.