जनमित्र शिविर संपन्न आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर संपन्न

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

आज गुरुवार जनमित्र शिविर के तहत आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के अंतर्गत पूर्व सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत प्रांगण में एक विशाल शिविर आयोजित किया गया। शिविर में प्रमुख रूप से जोबट अनुविभाग के एसडीएम अखिल राठौड़ उपस्थित थे शिविर में कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें राजस्व के 3 स्वास्थ्य के दो पीएचई के4 विद्युत के 2 जिला पंचायत के दो आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में प्रमुख रूप से पटवारी नितेश अलावा ग्राम पंचायत के सचिव अमर सिंह तोमर रोजगार सहायक सावन सिंह डोडवे सरपंच पति भारत सिंह डोडवे ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि रमेश मेहता उपसरपंच मदन लड्डा विजय मालवी ,अशोक हिंदुस्तानी सहित विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे। इस अवसर पर कृषि विभाग से सरला मसानिया महिला बाल विकास से बबीता राठौड़ एवं चमार बेगड़ा के सचिव चंद्रर सिंह जमरा छोटी खट्टाली के रोजगार सहायक सोमला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर में प्रमुख रूप से मस्जिद मोहल्ले से हथिनी नदी तक बाईपास बनाने की जोरदार मांग का एक पत्र रमेश मेहता ,विजय मालवी व अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र एसडीएम अखिल राठौड़ को प्रस्तुत किया जिस पर एसडीएम ने तत्काल प्राक्कलन बनवाने के आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम के मदन जंगलिया ने एक आवेदन देकर एसडीएम को बताया कि उन्हें सोसाइटी से खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है। इस पर एसडीएम ने त्वरित कार्यवाही कर शिविर के दौरान ही सोसाइटी का अवलोकन किया हुआ पात्र व्यक्तियों को तत्काल खाद्यान्न देने के आवश्यक निर्देश दिए एसडीएम ने शिविर में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ियां सहन नहीं करूंगा। ऐसे आदेश मध्यप्रदेश शासन के हे आपने ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक सावन सिंह से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की एवं निर्माण कार्यों की भी जानकारियां प्राप्त की। एसडीएम को अनेक ग्रामीणों ने रोककर बताया कि मस्जिद मोहल्ले से बायपास बनाना अत्यावश्यक हे। साथ ही पुलिस चौकी के सामने व करीब 1 किलोमीटर रोड पूर्णत नष्ट हो चुका है जिसका सुधारीकरण अति आवश्यक है आपने कहा कि मेरा प्रयास होगा अति शीघ्र बायपास रोड बन जाए तथा कल ही लोक निर्माण विभाग से चर्चा कर करीब 1 किलोमीटर मार्ग के गड्ढे भरवा कर मार्ग को दुरुस्त करवाने की पूरी कोशिश करूंगा। एसडीएम ने शिविर में ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह ग्राम में सफाई विशेष ध्यान देवें एवं कचरा गाड़ी करने हेतु सभी मिलजुल कर जन सहयोग के माध्यम से कचरा गाड़ीक्रय करें ताकी व्यवस्थित रूप से सफाई हो सके इस पर ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि आपके निर्देशों का पालन होगा।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.