नेपाल समरसता समारोह में उपराष्ट्रपति ने लीला पडियार का आयरन लेडी समरसता अवार्ड से किया सम्मानित

0

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया

इंडो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 31 अक्टूबर को नई दिल्ली में भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय का आयोजन किया गया। जिसमें विभन्न् राज्यों की महिला प्रतिभाओं का आयरन लेडी समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बामनिया के स्व.केशवलालजी की बेटी मोहनलाल भटेवरा की बहन, संजय भटेवरा की भुआ एवं कुशलगढ़ नगर पालिका उपाध्यक्ष लीला पडियार का दिल्ली के कृष्ण मेनन भवन सभागर में इंटरनेशल संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी द्वारा, नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति द्वारा आयरन लेडी समरसता अवार्ड से सम्मानित कर आशीर्वाद पत्र भेंट किया गया। 2010 में लीला डियार राज्यपाल पुरूस्कार से भी सम्मानित हो चुकी है। लीला पडियार को यह आवार्ड सामाजिक कार्य करने जनमानस को आगे बढ़ाने एव समाज को सशक्त बनाने हेतु दिया गया । इस अवार्ड के मिलने पर बामनिया के गणमान्य रामेश्वर गर्ग,मोहनलाल गोयल,राजेन्द्र भटेवरा,ओमप्रकाश भट्ट,बाबुलाल चाणोदिया,श्यामलाल टेलर,कमल लुणावत,अशोक पटवा, वर्धमान कोठरी, प्रकाश वागरेचा आदि ने बधाई दी ।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.