टोलटैक्स बचाने के फेर में ओवरलोड वाहनों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क को किया जर्जर, हादसों में हुआ इजाफा, जिम्मेदार मौन

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में इन दिनों प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर रेत से भरे ओवरलोड वाहन तीव्र गति से दौडऩे नजर आते हैं, वहीं टोल टैक्स बचाने के फेर में यह ग्रामीण सड़कों से निकलते हैं जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हुई, लेकिन इन सबको रोकने के लिए जिम्मेदार पुलिस प्र्रशासन ने कोई सुध नहीं ली जिससे ग्रामीणों की जान को खतरा बना हुआ है। सुदूर ग्रामीण अंचलों के इन सड़कों पर ग्रामीण बच्चे व बुजुर्ग निकलते हैं ऐसे में अचानक तेज रफ्तार से यह ओवरलोड वाहन टोल टैक्स बचाने के चक्कर में यहां से निकलते हैं। वहीं सेजगांव में लगातार ओवरलोड वाहनों की आवाजाही के चलते सेजगांव में बने प्रधानमंत्री ग्रामीण रोड की हालत अब जर्जर हो चुकी है, जगह-जगह गड्ढे होने से पूरा मार्ग अब गड्ढों में तब्दील हो चुका है। आज फिर से सुक्कड़ नदी के पास एक डम्पर ने जीप चालक को टक्कर मार दी वह तो गनीमत रही कि जीप चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया वरना ग्रामीणों को जमकर जान माल का नुकसान होता। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर अब आए दिन यह ओवरलोड वाहन हादसे पर हादसे कर रहे हैं और जिम्मेदार पुलिस विभाग का इस ओर ध्यान नहीं देना कोई आर्थिक सद्भावना की ओर इंगित करता है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.