फिरोज खान, अलीराजपुर
मप्र के स्थापना दिवस का समारोह जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते औपचारिक व दिखावे का हो गया।समारोह में जनप्रतिधियों के पहंुचने के पहले ही झंडा वंदन कर दिया गया। इसके अलावा पूरे समारोह में सिर्फ गिनती के ही स्कूली विद्यार्थियों को मंच के सामने बिठा दिया गया। जबकि मंच पर पूरा प्रशासनिक अमला व उसके अफसर उपस्थित थे। यह सब देखकर विधायक मुकेश पटेल ने समारोह के बाद अपनी नाराजगी एसडीएम संजीव पांडे के सामने व्यक्त की। विधायक पटेल ने कहा कि मप्र के स्थापना दिवस का समारोह जिला प्रशासन ने पूरी तरह से औपचारिक ही बना दिया। प्रशासन ने इस खास अवसर पर समारोह को गरिमामय बनाने की ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया। समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों, सभ समाजों के प्रतिनिधियों आदि को आमंत्रित ही नहीं किया गया। जिसके चलते पूरा समारोह फीका ही रहा। जब समारोह समाप्ति की ओर था तब तक मैदान में स्कूली छात्रो को भीड़ बढ़ाने के लिए बुलाकर बिठाया गया। जिसके चलते समारोह की गरिमा धूमिल हुई। विधायक पटेल ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा इस पूरे समारोह में अपनी मनमानी की गई जनप्रतिनिधयों के सम्मान का भी ध्यान नहीं रखा गया। विधायक पटेल ने कहा कि मप्र स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन के द्वारा बरती गई लापरवाही व की गई मनमानी की शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री व मुख्यमंत्री महोदय करने की बात कही है। जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर ने भी इस संबंध में कहा कि जिला प्रशासन को पूरे समारोह की गरिमा व जनप्रतिनिधयों के सम्मान का ध्यान रखना चाहिए था। जबकि जनप्रतिनिधिगण भी समय पर ही समारोह स्थल खेल परिसर पर पहंुच गए थे। यह जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी आशुतोष पंचोली ने दी।
)