मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ कस्बे के बाहरी सीमा आम्बुआ आजाद नगर मार्ग पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में आज 1 नवंबर को लाभ पांचम का विशाल अन्नकूट तथा भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि लाभ पांचम के अवसर पर हनुमान मंदिर मैं अन्नकूट का आयोजन हुआ पवन पुत्र महाबली हनुमान जी को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ा गया। उसके पूर्व उन्हें सुंदर चोला चढ़ाकर श्रृंगारित किया गया अन्नकूट की मिश्रित सब्जी तथा छप्पन भोग के साथ ही दोपहर को पुजारी चंद्रेश भारती ने महाआरती की तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की आयोजन में अलीराजपुर जोबट आजाद नगर के साथ-साथ गुजरात से भी भक्त उपस्थित रहे तथा आयोजन का लाभ लिया। हनुमान मंदिर प्रांगण में निर्मित होने जा रहे श्री शनि मंदिर की आधारशिला हेतु भूमि पूजन भी किया गया तथा मंदिर निर्माण उपरांत शनिदेव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी पूजन कार्य आचार्य शेषमणि पाण्डेय ने यजमान श्री नारायण अरोड़ा आजाद नगर से सम्पन्न कराया।
)