आशाराम बापू के शिष्यों ने नशामुक्ति यात्रा निकाली

0

रक्षित मोदी, छकतला
आज छकतला में आशाराम बापू के शिष्यों द्वारा नशामुक्ति के लिए गांव में नशामुक्ति यात्रा निकाली गई। यह यात्रा 29 अक्टूबर को लीबायत सूरत से निकली जो कि आज छकतला में पहुंची यात्रा का अंतिम पड़ाव 4 नवंबर को को सिलाकोट में होगा। यात्रा में करीब 400 लोग शामिल है यात्रा का उद्देश्य लोगो को नशे से मुक्ति के लिए निकाली गई एवं लोगो को जाग्रति फैलाने का काम कर रही है। इस यात्रा को गुजरात सीमा पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया तथा आशाराम जी की आरती उतारी फिर वहां से यात्रा प्रारंभ हो कर गांव के विभन्न मार्गो से गुजर कर मंडी प्रागण में पहुंची, जहां पर भजन कीर्तन कर के प्रसादी वितरण किया गया। गांव के सरपंच सुरेश भाई, जोगर भाई, गुड्डू भाई, डूंगर भाई आदि भक्तो का विशेष योगदान रहा यात्रा का अगला पड़ाव फूलमाल में होगा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.