नगर परिषद नही लेगी मिट्टी के दिये बेचने वालों से कर – बाजार गुलजार ट्राफिक बेहाल

0

रितेश गुप्ता थांदला

 दीपावली पर्व पर थांदला नगर परिषद ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। नगर की अधिकांश गलियों व कॉलोनियों की नाली सड़क आदि की सफाई करवाई गई वही नगर परीषद सीएमओ प्रभारी अशोक चौहान ने नगर में स्थानीय व विभिन्न स्थानों से आये फुटकर अस्थायी मिट्टी के दिये बेचने वाले व्यापारियों से किसी भी प्रकार का कर नही लेने के आदेश जारी किया है। सीएमओ चौहान ने बताया कि दीपों के पर्व पर आज मिट्टी के दिये बनाने वालों को संरक्षण की आवश्यकता है। वो हमारें घरों को रोशन करने के लिये कड़ी मेहनत से मिट्टी के दिये बनाते है तो हम भी अगर उनके लिये कुछ कर सकते है तो उनके घरों में भी रोशनी हो सकती है। निश्चित थांदला सीएमओ के प्रयास सराहनीय है। उनके इस निर्णय की अनेक समाजसेवी संगठनों व सज्जनों ने प्रशंसा की है।

बाजार गुलजार ट्राफिक बेहाल

नगर में दीपावली की पूर्व संध्या पर बाजार में खासी भीड़ देखी गई। हालांकि ग्राहकी थोड़ी फीकी जरूर थी मगर बाजारों में रौनक व भीड़ ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। अधिकांश लोग छोटे वाहनों से खरीदी करने आते है वही फर्नीचर टीवी आदि खरीदने वाले बड़े वाहन लेकर बाजार में आते है जिसके चलते नगर के जवाहर मार्ग, आजाद चौक, पीपीली चौराहा, एमजी रोड़, कुम्हार वाड़ा में खासा जाम देखने को मिला। आपको बतादे त्यौहारों में अधिकांश स्थानों पर बड़े वाहन प्रतिबंधित रहते है लेकिन यहाँ इस प्रकार का कोई भी निर्देश जारी नही किया गया था जिसके चलते बड़े वाहन भी बाजारों में आये जिसके चलते जाम लगने स्वाभाविक था।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.