प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने दी नसीहत, खेल से जोड़कर ग्रामीणों को सिखाया, समझाया जा सकता है

0

कुशाल तोमर@फूलमाल

अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ विकासखंड के ग्राम रतनपुरा में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन पी एल ए कार्यक्रम के तहत सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में मुख्य अतिथि डॉक्टर अमित दलाल- बीएमओ थे । साथ ही राखी बारिया सीडीपीओ  एकजुट संस्था से आरसी मनीष  त्रिवेदी एन आर एल एम से रिता राठोर मैडम डावर सर और विकासखंड के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए । सभी के साथ में जिले में आए हुए प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का दल जिसमें 6 प्रशिक्षु आए हुए हैं उनकी उपस्थिति रही। सभी ने बैठक को बहुत ध्यान से देखा और समझा सभी ने बैठक की तारीफ की और कहां है कि यह जो क्षेत्र है यहां पर शिक्षित लोगों कम है ।इसलिए यहां के सभी लोगों को अगर खेल के माध्यम से समझाया और सिखाया जाएगा तो उनके व्यवहार में बहुत जल्द परिवर्तन आएगा।यही काम जिला स्वास्थ समिति अलीराजपुर आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के माध्यम से पीएलए कार्यक्रम को संचालित कर के कर रहा है ।इसमें एकजुट संस्था का बहुत अहम योगदान है। इस कार्यक्रम में आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के जिला समन्वयक मधुकर शर्मा, विकासखंड समन्वयक रमेश मेडा एवं रुखसार शेख का योगदान रहा। साथ आशा सहयोगी शकुंतला, आशा कार्यकर्ता रेलम भुवान, सेहत सखी बुधी बाई का भी सहयोग रहा।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.