रितेश गुप्ता थांदला
मंगलवार को दीपावली के पूर्व हुए साप्ताहिक हाट बाजार में ग्रामीणों की जमकर भीड़ उमड़ी। इस त्योहारिया हाट बाजार में सुबह से ही ग्रामीणों का शहर की ओर आना शुरू हो गया था। गौरतलब है कि सोयाबीन काटने के लिए जिले से अन्य राज्यों व शहरों की ओर मजदूरी के लिए गए ग्रामीणों का लौटना अब शुरू हो चुका है। इसलिए मंगलवार को सुबह से ही साप्ताहिक हाट बाजार में रौनक दिखाई दी। इस दौरान बाजार भी गुलजार हो गए तथा खूब खरीदी बिक्री हुई जिसके बाद व्यापारी काफी प्रसन्न दिखाई दिए। बाजार में ग्रआमीणों ने मवेशियों को सजाने की सामग्री, मिठाइयां, कपड़े खरीदी तो वहीं इस दौरान नगर का आजाद चौक, पीपली चौराहा, कुम्हारवाड़ा चौराहा, सोनी बाजार खचाखच ग्रामीणों से पटा नजर आया। इस बार त्योहारी सीजन शुरू होने पर व्यापारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीदे हैं।
दीपावली के लिए सजे बाजार-
दीपावली त्यौहार हेतु बाजार सज-धज के तैयार हो चुका है। धनतेरस से शुरू होने वाले इस महापर्व के लिए टू-व्हीलर शोरूम, ज्वैलरी शॉप, कपड़ों के शोरूम एवं दुकाने व इलेक्ट्रोनिक्स मार्केट तैयार हो चुके है। टूव्हीलर शोरूम के मालिक शैलेष कांकरिया एवं महावीर गादिया ने बताया कि धनतेरस पर सबसे अधिक वाहनों की बिक्री होती है जिस हेतु वाहनों की बुकिंग बीते कई दिनों से चल रही है जिन्हें ग्राहक धनतेरस के दिन शुरू मुर्हूत में ले जाएंगे। वही कपड़ा व्यापारी, मुस्तमअली रायली, शांतिलाल सोलंकी एवं अमित शाहजी ने बताया कि दिपावली हेतु विशेष डिस्काउंट ऑफर एवं आकर्षक परिधानों की श्रंृखला उपलब्ध है, वहीं इलेक्ट्रॉनिक सामानों के विक्रेता फखरुद्दीन भाई गुडलक वालों ने बताया कि हर तरह कि इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम जिसके लिये पहले लोगों को इन्दौर व बड़े बाजारों की ओर रुख करना पड़ता था अब यही ग्राहकों के लिए आसान कीमतों में शहर में ही उपलब्ध करवाया जा रहा है। मांग के अनुरुप व हर ब्रांड के उपकरण उपलब्ध है।
)