प्रशिक्षु आईएएस-आईपीएस अधिकारियों से बीसीएम-आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति समन्वयक ने भेंट की

0

कौशल तोमर, फूलमाल
सोंडवा विकासखंड के ग्राम ककराना में आए हुए परिविक्षाधीन प्रशिक्षु सिविल सेवक की टीम से सोंडवा विकासखंड के बीसीएम और आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के दोनों विकासखंड समन्वयक ने भेंट की। इस दौरान सभी प्रशिक्षुओं के साथ सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन पीएलए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। यह कार्यक्रम जिला स्वास्थ समिति अलीराजपुर और एकजुट संस्था के सहयोग से किया गया। वहीं किस प्रकार की गतिविधियां की जाती हैं बैठक के किस प्रकार से होती हैं और कौन-कौन प्रतिभागी होते हैं सभी विषयों पर चर्चा करी हमारे जिले में आए हुए सभी मेहमान प्रशिक्षु के द्वारा भी कई प्रश्न पूछे गए जिनके जवाब बीसीएम अमित वर्मा और बीसी कुशल तोमर और चैनसिंह के द्वारा दिए गए। आशा कार्यकर्ताओं और सेहत सखी से भी टीम के साथियों ने चर्चा कर उन्हें यह पूरा कांसेप्ट बहुत अच्छा लगा और सभी ने बताया भी की भोपाल में हमारी ट्रेनिंग भी एकजुट संस्था के द्वारा ही की गई थी सभी ने पीएलए कार्यक्रम के लिए अपने अच्छे फीडबैक दिए। इसी प्रकार से काम करते रहने के लिए सभी को प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता इलू आशा सहयोगी खिसली खरत, सेहत सखी केशमा का सहयोग सराहनीय रहा।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.