जिलाधीश के निर्देश पर खाद्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने दुकानों का निरीक्षण किया

0

मयंक विश्वकर्मा@ आम्बुआ

प्रदेश शासन के मुख्या कमलनाथ की मिलावट मुहिम के तहत जिलाधीश के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी इन दिनों शहरी तथा कस्बा क्षेत्रों में खाद्य सामग्री आदि का विक्रय करने वाले व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापे मार रहे हैं तथा कई को समझाइश दी जा रही है तो कुछ व्यवसायियों के यहां से खाद्य सामग्री आदि के नमूने जप्त किए जा रहे हैं। कुछ व्यवसायी के यहां मिली अमानक वस्तुओं को नष्ट कराया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार जिलाधीश सुरभि गुप्ता के निर्देश पर राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार शशांक दुबे,राजस्व निरीक्षक संजय वसुनिया, खाद्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह जादोन आदि ने  आम्बुआ कस्बे में व्यवसायी के प्रतिष्ठानों की सघन जांच की इनमें किराना व्यवसाई ,होटल व्यवसायी ,शीतल पेय व्यवसायी शराब दुकान से भी नमूना लिया गया कुछ व्यवसायियों को समझाइश दी गई तो कुछ व्यवसायियों की दुकानों से सामग्री जप्त की गई तथा सामग्री को आम्बुआ स्थित पटवारी निवास के पास खेत में नष्ट कराया गया तो कुछ व्यापारियों से मिली अमानक वस्तुए व्यापारियों से ही नष्ट कराई गई ।
कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा कई व्यापारी ने प्रतिष्ठान बंद कर दिए ,छापामार कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहने की बात अधिकारी द्वारा की गई अमले में पटवारी जितेंद्र सिंह डुडवे, कुँवरसिंग चौहान तथा आधा दर्जन चौकीदार व पुलिस के जवान सम्मिलित थे।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.