झाबुआ लाइव डेस्क-
हनी ट्रैप मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है और ऐसे लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। कांग्रेस जल्द इन सारे सबूतों को एसआईटी और साइबर सेल को सौंपेगी। कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा है कि कुछ लोगों ने हनीट्रैप मामले की आड़ में प्रदेश की आबोहवा खराब करने का काम किया है और दुष्प्रचार करके अनर्गल बदनामी का प्रयास किया है ,उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस आलाकमान ने इसे गंभीरता से लिया है और ऐसे लोगों के खिलाफ पिछले दस दिन से लगातार मॉनिटरिंग कर पर्याप्त सबूत इकट्ठे कर लिए गए हैं। अब इन सबूतों के आधार पर जल्द इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस सारे दुष्प्रचार का मास्टरमाइंड इंदौर का एक तथाकथित पत्रकार है जो पिछले 10 दिनों से एजेंसियों के रडार पर था और जिसके खिलाफ इस बात के पर्याप्त सबूत इकट्ठे होने के बाद ही कार्रवाई की जा रही है।यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि इस तथाकथित पत्रकार ने किसे लाभ पहुचाने के लिये ये दुष्प्रचार किया।
)