भारी वाहनो के ग्राम मे प्रवेश पर लगेगी रोक एसडीओपी बामनिया के प्रयास से लगेंगे सूचना बोर्ड पालन न करने वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई
रायपुरिया लवेश स्वर्णकार
ग्राम में बार बार बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को देखते हुवे व्यबस्था सुधार के लिए दृष्टिगत रखते हुवे पुलिस की ओर से यह पहल की जा रही है । दरसअल कल्याणपुरा रायपुरिया मार्ग से कई बार भारी भरकम वाहन बायपास मार्ग से न जाते हुवे ग्राम में प्रवेश कर जाते है और ग्राम के अति व्यस्ततम झाबुआ चौराहे की यातायात व्यवस्था बिगाड़ देते है। गोरतलब है गुजरात की ओर से आने वाले भारी भरकम वाहन कम किलोमीटर के चक्कर मे थांदला होकर न जाते हुवे अन्तरवेलिया से रायपुरिया वाला मार्ग पकड़ लेते है रायपुरिया आकर बायपास वाले मार्ग से पेटलावद की ओर न जाते हुवे सारंगी मार्ग से होकर उज्जैन की ओर जाते है ऐसे में रायपुरिया झाबुआ चौराहे की व्यवस्था ज्यादातर रविवार हाट बाजार के दिन बिगड़ जाती है । ज्ञातव्य है कि पेटलावद एसडीओपी बबिता बामनिया के नेतृत्व में कई बार ग्राम में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास किए जा चुके है उनके द्वारा चौराहे पर व्यबस्था बिगाड़ने वाले वाहन चालकों को हिदायत भी दी जा चुकी है जिस तरह पेटलावद नगर में भारी वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है उसी तरह उनके प्रयास से अब रायपुरिया में भी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है जल्द ही रायपुरिया के बायपास पर भारी भरकम वाहनों के प्रतिबंध होने के बोर्ड लगा दिए जाएंगे उसके बाद इस तरह के वाहनों के प्रवेश होने व्यवस्था बिगाड़ने वाले वाहनों पर थाना प्रभारी चालानी कार्रवाई करेंगे
)