एसडीएम राठौड़ ने विद्यार्थियों को राष्ट्रपिता के आदर्शों पर चलने की दी सीख

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर लाइव

उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में महात्मा गांधीजी की 150वी जयंती का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश राठौड़ ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उनके आदर्शों का आत्मसात करने का आग्रह किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एसएस डोडवे ने गांधी जी के सत्य और अहिंसा तथा एकादश व्रतो पर चर्चा की! इस अवसर पर पत्रकार यशवंत जैन एवं  फिरोज खान ने भी महात्मा गांधी के जीवन व कार्यों के बारे में बताया। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रोफेसर मुकेश बघेल, प्रोफेसर राजकुमार जमरा, प्रोफेसर निलेश परमार, प्रोफेसर लोकेंद्र मंडलोई, प्रोफेसर सीगदार कन्नौज, डॉ इंदु डावर, प्रोफेसर शोभाराम वास्केल, प्रोफेसर विनीता डालर, प्रोफेसर प्रकाश वास्के,प्रोफेसर मोहन डोडवे, आदि ने अपने विचार रखें । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर भूर सिंह निगवाल ने किया! इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों ने भी अपना योगदान दिया! आभार प्रोफेसर अंतिम रावत ने माना।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.