श्री ललित जैन नवयुवक मंडल के कपिल पीचा अध्यक्ष, जितेंद्र सी घोड़ावत सचिव मनोनीत

0

रितेश गुप्ता, थांदला
ललित जैन नवयुवक मंडल की साधारण सभा भंसाली टाउनशिप पर श्रीसंघ के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश घोड़ावत, नगीन शाहजी, महेश व्होरा, रमेशचन्द्र चौधरी, श्रीसंघ के सचिव प्रदीप गादिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश एम शाहजी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। साधारण सभा का प्रारंभ नवकार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत ने कहा कि व्यक्ति आता है अपनी सेवा देकर चला जाता है और मंडलए संस्थाएं शाश्वत रहती है और चला करती है। यहां नवयुवक मंडल को कार्य करते.करते 50 वर्ष हो गए और कई बड़े-बड़े काम इस मंडल के हाथों संपन्न हुए हैं। चाहे मालव केसरी श्री सौभाग्यमलजी मसा व आचार्य श्री उमेश मुनिजी मसा का वर्षावास होए दीक्षा का आयोजन आदि अनेक आयोजन हुए हैं। हर कसौटी पर मंडल पास हुआ है। श्री घोड़ावत ने समस्त नवयुवकों से निवेदन किया कि मंडल की सेवा करने का मौका मिलता है तो जरूर उसे अपने हाथ में लेए सेवा का यह दुर्लभ अवसर जीवन में सौभाग्य से मिलता है। निवर्तमान अध्यक्ष ललित भंसाली ने अपने कार्यकाल में हुए उल्लेखित कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया व कार्यकाल के दौरान हुए ऐतिहासिक आयोजन के लिए समस्त सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और मिले सहयोग के प्रति सभी को धन्यवाद दिया। ललित भंसाली ने सभी से क्षमा याचना भी की। सभा में मंडल की नवीन कार्यकारिणी के चयन के लिए चर्चा हुई। सभा में उपस्थित समस्त सदस्यों ने सर्वानुमति से कपिल पीचा को मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर विजय लोढ़ा, संदीप शाहजी व गौरव लोढ़ा तथा सचिव पद पर जितेंद्र सी घोड़ावत को चुना गया। कोषाध्यक्ष पद की जवाबदारी चर्चिल गंग को सौंपी गई। वही कुलदीप छाजेड़, सौरभ जैन व तनुज कांकरिया को सहसचिव, अंकित भंसाली को सहकोषाध्यक्ष तथा एवं अजय सेठिया को मीडिया प्रभारी बनाया गया। अपने चयन के पश्चात अध्यक्ष कपिल पीचा ने कहा कि उक्त पद के लिए मुझे जो महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी गई है मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि पद की गरिमा को बनाए रखते हुए समर्पण एवं नि:स्वार्थ भाव से मंडल के माध्यम से सेवा कार्य करूंगा। संघ हित एवं धार्मिक सामाजिक कार्य आप सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं होगे। आप सभी का सहयोग एवं वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन समय-समय पर मिलता रहेगा तो निश्चित ही मंडल नई ऊंचाइयों को छुएगा। कपिल पीचा ने कहा कि शेष कार्यकारिणी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा। इस अवसर पर नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत शाहजी, कमलेश लोढ़ा, प्रवीण पालरेचाए हितेश शाहजी, चिराग पीचा के अलावा मंडल के सदस्य उपस्थित थे। संचालन नवयुवक मण्डल के निवर्तमान सचिव चिराग घोड़ावत ने किया।

जीवदया समिति का गठन
नवयुवक मण्डल की सभा में जीवदया समिति का गठन भी किया गया। जिसकी जवाबदारी श्री ललित जैन नवयुवक मण्डल के पूर्व अध्यक्ष और अभा श्री धर्मदास स्थानकवासी जैन युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हितेश शाहजी और मण्डल के नवमनोनीत उपाध्यक्ष संदीप शाहजी को सौंपी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.