एसडीएम-तहसीलदार की कार्रवाई, लाखों रुपए एक्सपायरी कोल्ड्रिंक्स को किया नष्ट

0

इरशाद खान, बरझर
एसडीएम अखिलेश राठौर व तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा ने बुधवार को बरझर में अचानक छापामारी कार्रवाई करते हुए दाहोद गुजरात के एक व्यापारी के पास अमानक नमकीन जब्त किया। वही ग्राम के व्यापारी के यहां से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी कोल्ड्रिंक्स को पकड़ा जिसकी कीमत 1 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है । जानकारी के अनुसार बुधवार को एसडीएम अपनी टीम के साथ ग्राम में पहुंचे ग्राम में फखरी केजार हरहरवाले ही दुकान पर जब जांच की गई तो करीब 2222 लीटर कोल्ड्रिंक्स एक्सपायरी डेट की पाई गई जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है इसमे 28 पेटी दावत 6 ओएटी मोझा एक-एक पेटी सोसियो बिसलरी, सोसियो सोडा 48 लीटर फ्रुटी, 14 पेटी ओवर मोर, 5 एप्पल जूस 6 ऑरेंज जूस 45 लीटर जीरा सोडा सहित अन्य कॉल्ड्रिंक्स थे । सभी कोल्ड्रिंक को जब्त कर नष्ट करने की कार्रवाई की गई । इधर हाट बाजार में व्यापार करने आये दाहोद के एक व्यापारी मनी हरपाल जैन की मारुति वाहन से भी नमकीन जप्त किया गया जिसमें शुभंकर नमकीन के 500 ग्राम के 146 पैकेट नमकीन ओर वेदांत नमकीन के 71 पैकेट 1 किलो के जब्त किए। फूड अधिकारी जूतेंद्रसिंह जाधव के अनुसार इन नमकीन में बेंच निर्माण तारीख का उल्लेख नहीं होना तथा क्वॉलिटी की जांच के लिए भेजा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी । कारवाही में आजाद नगर एसडीएम अखिलेश राठौर, तहसीलदार यशपाल मुझालदा, नायाब तहसीलदार जितेन्द्र सोलंकी, फूड अधिकारी धीरेन्द्र सिंह जाधव, पटवारी बाबू अजमेर, चौकी प्रभारी सिसौदिया पुलिस स्टाफ का अमला मौजूद था ।

जारी रहेगी कार्रवाई
लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा। समय समय पर ऐसी कार्रवाई की जाती रहेगी। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के भी स्पष्ट निर्देश है जहां भी अमानक खाद्य पदार्थ पाया जाएगा उसे नष्ट करने के साथ संबन्धित पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। सभी से अपील है कि गुणवत्ता वाला व नियमो में रहकर विक्रय करे अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। – अखिलेश राठौर, एसडीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.