आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
विकासखण्ड की शालाओ में महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णता से रोकने एवं स्वच्छता अभियान के तहत स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा भव्य रैली का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी 150 वीं जयंती के अवसर पर ग्राम देवली में हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री के आव्हान पर 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन किए जाने को लेकर ग्राम के हाई स्कूल परिसर से लेकर ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिसके तहत विद्यार्थी द्वारा हाथों में तख्ती लेकर नारे लगाकर ग्राम को स्वच्छ बनाने की अपील की साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए सभी से अपील की ।इस अवसर पर जिला पंचायत की ओर से जिला समन्वयक भारत स्वच्छ मिशन सुनील मुजाल्दे एवं जनपद पंचायत समन्वयक मनोहरलाल वाणी, हाईस्कूल प्रभारी प्राचार्य रायसिंह गोहिल प्रधानाध्यापक वीरसिंह गणावा, ग्राम सचिव कटारा, अध्यापक मनोज सोनी, आशीष सोनी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक की उपस्थिति में विद्यार्थी द्वारा भव्य रैली में का आयोजन किया गया। रैली के पश्चात जिला समन्वयक मुजाल्दे एवं पंचायत समन्वयक मनोहर वाणी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया ।बच्चों के माध्यम से अपील की हैं कि वे अपने अपने ग्राम व फलियों में भी सभी को इसकी जानकारी दें तथा स्वच्छता के लिए अपनाई जा रही हैं इस मुहिम में अपना योगदान दें। इसी के तहत उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बेन करने के लिए निबंध प्रतियोगिता में अपने विचार रखें ।ग्राम छोटी मालपुर के माध्यमिक विद्यालय में भी इस अवसर पर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई करवाई गई तथा परिसर के आसपास से एकत्रित प्लास्टिक व कचरे का निष्पादन किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
)