86 लाख रुपये की योजना से 86 घण्टे भी जल प्रदाय नही; पुरानी पाइप लाइन फूटी, नलों में नालियों का पानी हो रहा सप्लाई
गगन पंचाल@कल्याणपुरा
नगर में पानी की समस्या को देखते हुए लगभग 2वर्ष पूर्व सम्पूर्ण नगर के लिये नई कार्ययोजना बनी जिसकी स्वीकृति भी मिली। कार्य भी स्वीकृत हुआ जिसकी लागत 86 लाख रुपये हुआ कार्य शुरू हुआ। टंकी बनकर तैयार हुई मनमाने तरीके से पाईप लाईन ओर नल कनेक्शन बिछाये गई जो कि जगह जगह से वाहनो के दबाव से शुरू होने से पहले ही टूट गए ।शासन के 86लाख रुपये की योजना से कल्याणपुरा में 86घण्टे भी जल प्रदाय नही हो सका। उल्टा जो पुरानी लाइन थी जो कि नगर के लगभग400से भी ज्यादा घरों में पानी सप्लाई करती थी वो ठेकेदार की लापरवाही से टूट फुट गई जिससे नालियों का बदबूदार पानी नलों में आने लगा है जिसका खामियाजा ग्राम वासियो को भुगतना पड़ रहा है आधे नगर में पानी सप्लाई बंद पड़ी है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत ने संबंधित विभाग से लिखित ओर मौखिक रूप से की पर आज तक उस ओर ध्यान नही दिया गया जिस कारण भरपूर बारिश होने के बाद भी नगर वासियो को टेंकरो के सहारे पानी भरवाना पड़ रहा है कोई भी जिम्मेदार जवाब देने को तैयार नही नई लाइन के लिये जगह जगह जो वाल लगाये गए वो भी रोड पर ही लगा दिये जो कि वाहन चालकों के लिये मुसीबत बन गए है । वाल की वजह से वाहन के टायर फटना आम बात होने लगी है नई लाइन से नगर में पानी मिलेगा इसकी उम्मीद कम ही दिखाई देती है । वहीँ ग्राम वासियो का कहना है कि हमारी पुरानी नल की लाईन ही अगर चालू हो जाएगी तो कम ही सही हमे पानी तो मिलने लगेगा। इस संबंध में जब पंचायत सचिव शर्मा खपेड से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार ओर लोक यांत्रिकी विभाग से बार बार कहने पर भी नगर की समस्या को नही देखा जा रहा है। जरूरत पड़ी तो ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित कर कलेक्टर को भेजेंगे। ओर उक्त ठेकेदार का ठेका निरस्त करने का आग्रह करेगे । वही सरपंच शंकर हटिला का कहना है कि इसकी वजह से जो ग्राम पंचायत के किये हुए निर्माण कार्यो की हानि हुई है उस नुकसान की सम्पूर्ण राशि ठेकेदार से दिलवाई इस हेतु जल्द ही शांसन प्रशासन मांग करगें।
)