नवरात्रि-दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

-झाबुआ जिले के मेघनगर में आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर मेघनगर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का उद्देश्य कलेक्टर कार्यालय झाबुआ द्वारा जारी आदेश क्रमांक 2851 के तहत झाबुआ में विधान सभा उप चुनाव निर्वाचन की घोषणा जिले में होने व लगी हुई। आचार संहिता का पालन करने के लिए गरबा आयोजकों से बैठक मेंअनुविभागीय अधिकारी पराग जैन ने कहा कि आचार संहिता एवं दिए गए नियमों का पालन करने को कहा गया । साथ ही तहसीलदार राजेश सौरतें ने शांति समिति की बैठक में कहा कि लोडीस्पीकर (डीजे ) धीमी आवाज में चलाएं जाए ओर आचार संहिता का पालन करें । इस अवसर पर उपस्थित फुटतालाब वनेश्वर मारुति नंदन आयोजक समिति के महंत मुकेश दास महाराज, थाना प्रभारी मालीवाल, सीएमओ विजय डावर, नायाब तहसीलदार सुनील, पुलिस सब इंस्पेक्टर आर.एस झाला, पूर्व सरपंच नटवर बामनिया, नवरात्रि गरबा ग्रुप से उत्सव समिति, वंदे मातरम ग्रुप ,टीचर कॉलोनी गरबा ग्रुप,बिजासन माता गरबा ग्रुप ,कालका माता गरबा ग्रुप, पत्रकार निलेश भानपुरिया, दशरथ सिंह कठठा, भूपेंद्र बरमंडललिया, रहीम शेरानी, सुमित मुथा, समाजसेवी मोहन प्रजापत सहित बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्ध नागरिक शांति समिति बैठक में उपस्थित रहे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.