आरीफ हुसैन,चंद्रशेखर आजाद नगर
खंडशिक्षा कार्यालय के सभाकक्ष में विकास खंड स्तरीय कहानी प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी डुंगरसिंग सोलंकी के विशेष आतिथ्य व बीआरसी शैलेंद्र डावर की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जनशिक्षक रामेश्वर साधौं, सैयद अनवरअली, घनश्याम बैरागी, राजेंद्र सोनी, मानसिंह बामनिया, दलसिंह भयडिया व बीएसी खुमानसिह चौहान, शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता,भीमसिह चौहान, ईडुसिह डुडवे जोखला गोहिल व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे। प्रतियोगिता में विकासखंड के माध्यमिक विद्यालय के चयनित दो-दो विद्यार्थियों व एक-एक शिक्षकों ने भाग लिया। कहानी उत्सव में बीआरसी शैलेंद्र डावर ने संबोधित करते हुवे कहा कि कहानी केवल मनोरंजन के लिए जरूरी नहीं बल्कि कहानी के माध्यम से जीवन में कई शिक्षा प्राप्त होती हैं । बीईओ डुंगरसिंग सोलंकी ने कहा कि कहानी कभी हमारे बच्चों के जीवन का एक हिस्सा होती थी जो उनका मार्गदर्शन भी करती थी आज बच्चे इससे दूर हो गए हैं, ऐसी प्रतियोगिता के माध्यम से हम जोडना चाहेंगे। कहानी उत्सव में भाग लेने वाले प्रतियोगियों में प्रथम स्थान तौकीर हिदायत, द्वितीय रिजवान इरफान व तृतीय स्थान पर रोहित इंदरसिह रहे। जबकि शिक्षकों में हेमेंद्र गुप्ता ने मौके पर विजेता को पुरस्कार वितरण भी बीईओ डुंगरसिंग सोलंकी व बीआरसी शैलेंद्र डावर द्वारा देकर सम्मानित किया गया। ये सभी प्रतियोगी जिले स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका सीएसी सैयद अनवर अली, घनश्याम बैरागी व रामेश्वर साधव रहे। कार्यक्रम में बीएसी खुमानसिंह चौहान, लेखापाल अश्विन माथुर का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक पंकज सोनी ने किया। आभार जनशिक्षक सैयद अनवर अली ने माना।
)