पांच हजार रुपए के लिए ही कर दिया कत्ल 3 आरोपी गिरफ्तार

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
2थांदला -खवासा पुलिस ने मात्र 15 दिनों मे अन्धें कत्ल का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता प्राप्त की। गत दिनों 9 सितंबर को ग्राम सेमलिया के चरवाह जंगल मे 3-4 दिन पुरानी अधजली लाश की सूचना मिली थी। जांच के दोरान ज्ञात हुआ की अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर लाश को जंगल मे फेंका गया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 ,201 भादवि. का प्रकरण दर्ज किया गया। इस चुनोतीपूर्ण घटना के लिए पुलिस अधीक्षक जीजी पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सीमा अलावा के द्वारा टीम गठित कर एसडीओपी थांदला एनएस रावत, प्रभारी थाना थांदला आरएस राजपूत, चोकी प्रभारी खवासा उप निरीक्षक ओम प्रकाश साठे, प्रआर दिग्विजयसिंह प्रआर विजय सैनी एवं आरक्षक जितेन्द्र प्रहलाद कर इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी दी। 18 सितंबर को अज्ञात मृतक की पहचान रामेश्वर नागु डांगी निवासी आबापुरा ताल जिला रतलाम के रुप हुई। मृतक के पुत्र भागीरथ सेे ज्ञात हुआ की उसके पिता 6 सितंबर से मजदूर की तलाश मे खवासा-थांदला की तरफ निकले थे परन्तु तब से घर नही पहुंचा। गठित टीम को ज्ञात हुआ की रामेश्वर के पास मोबाइल भी था ओर वह भी उसके शव से बरामद नही हुआ। टीम ने मोबाईल की लोकेशन को ट्रेस कर एवं काल डिटेल निकाल कर 3 आरोपीयों को धर दबोचा। आरोपी लुंजा गलिया, प्रकाश मुशी निवासी वडलीपाडा एवं सुखराम बालु सेमलिया को पकड़ पूछ ताछ मे आरोपियों ने अपना जुर्म कबूलते हुए घटना घटित करना स्वीकारा। अरोपियों ने बताया कि रामेश्वर मजदूर लेने आया थ ओर उसके पास पैसे भी अधिक होगें ये सोच कर रुपए की लालच मे उसकी हत्या कर लाश जंगल मे फेंक दी एवं उसका चेहरा जला दिया उसकी जेब से 5000 रुपए ओेर उसका मोबाईल मिला था। आरोपियों से मृतक का मोबाईल, 5000 रुपए तथा घटना मे प्रयुक्त की गई मोटरसाईकल जब्त की गई । इस अंधे कत्ल का मात्र 15 दिनों मे पर्दाफाश कर पुलीस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.