विधानसभा क्षेत्र 193 के उपचुनाव 2019 के लिए ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

0

झाबुआ लाइव डेस्क
विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उपचुनाव के लिए उपयोग होने वाली ईवीएम व्हीव्हीहीपेटी मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। रेंडमाईजेशन के बाद ईवीएम, व्हीव्हीपेटी मशीनों को भौतिक रूप से जमाने का कार्य 25 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से पॉलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ में राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ अभयसिंह खराडी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल भाना, नोडल अधिकारी ईवीएम ममता चंगोड सहित शासकीय सेवक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

3 अक्टूबर तक आमजन के आवेदन लेने हेतु सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी नियुक्त
जिले में विधानसभा क्षेत्र.193 झाबुआ अंतर्गत उप निर्वाचन की कार्रवाई 23 सितम्बर को प्रारम्भ होने से झाबुआ जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। कलेक्टोरेट परिसर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रिटर्निंग आफिसर झाबुआ के कार्यालय में 23 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक नाम निर्देशन संबंधी कार्रवाई संपादित की जाएगी। इस हेतु कलेक्टोरेट परिसर में की गई बैरिकेड्स को ध्यान में रखते हुए कलेक्टोरेट में आम जनता द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले समस्त आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु कलेक्टर प्रबल सिपाहा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.