इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर सर्वर डाउन होने से लगता जाम, ड्राइवरों की हो रही फजीहत

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
बॉर्डर स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर रोजाना जाम से सैकड़ों गाडिय़ों के चक्के थम जाते हैं जिसके चलते ड्राइवरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सुबह 6 बजे से 11 बजे तक रोजाना जाम लगता है और कभी कभार तो दोपहर 3 बजे तक भी जाम लगा रहता है। जाम लगने का मुख्य कारण वहां के शिफ्ट इंचार्ज कैलाश यादव का कहना है कि सर्वर डाउन होने से जाम लगता है जबकि हकीकत यह है कि तोल कांटा कंपनी ने अपने कई कर्मचारियों की छटनी कर दी है । इस वजह से जाम लगता है जहां रोजाना दोनों तरफ 10 तौल काटा को खोला जाना होता है। वही तौल कांटा कंपनी दोनों तरफ दो या तीन कांटे ही खोलने से जाम की स्थिति पैदा होती है जबकि मुख्य कारण वहां के कर्मचारी सर्वर डाउन होना बताते हैं। अगर जाम कभी कभार लगे तो सर्वर डाउन होने के कारण हो सकता है आज तो जाम की स्थिति यह है की गुजरात बाउंड्री के अंदर भी आधा किलोमीटर तक गाडिय़ां खड़ी हुई थी। परेशान ड्राइवरों का कहना है कि जितना समय हम रोजाना जाम में फंस जाते हैं अगर समय रहते हमारी गाड़ी पास हो जाए तो इतने समय में हम 100 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकते हैं परंतु रोजाना जाम की स्थिति के बावजूद भी तोल कांटा कंपनी अपनी व्यवस्था में सुधार नहीं कर रही है मजबूरी में ड्राइवरों को इस प्रकार रोजाना जाम से होकर गुजरना पड़ता है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.