सब्जियों के बेतहाशा दाम में बढ़ोतरी से रसोई का बजट गड़बड़ाया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर में सब्जियों के दाम में भारी बढ़ोतरी हो चुकी है। सब्जियों के दाम अब आसमान छू रहे हैं। जैसा कि प्याज 50 रुपए किलो, हरा धनिया 100 रुपए किलो, टमाटर 40 रुपए किलो, लहसुन 200 रुपए किलो, पत्ता गोभी 40 रुपए किलो, फूलगोभी 80 रुपए, लोकी 40 रुपए, बैंगन 40 रुपए, लौकी 60 रुपए किलो, अदरक 200 रुपए किलो, मिर्ची 30 रुपए, आलू 20 रुपए, पालक गोभी 40 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। वही भगवान को फूल की माला बनाने वाले गेंदा फूल 80 से 90 किलो के बीच बिक रहे है व वही सेवफल व केले के रेट भी 30 से 40 रुपये व सेवफल के 100 से 120 तक रेट हो चुके है। नागरिकों द्वारा बताया गया कि हमने आज तक इतनी मंहगाई नहीं देखी है जबकि दो वक्त की रोजी रोटी कमाने के लिए रोजगार उपलब्ध नहीं है और इस तरीके के गरीब लोगों द्वारा खाया जाने वाली सब्जियों के भी दाम बढऩे से आम जनता में रोष है। वहीं सब्जी विक्रेता कहते हैं कि सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बारिश का अत्याधिक होना है और खेतों में सब्जी पानी से गल रही है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.