विभिन्न रूपो में विराजित बप्पा की ढोल धमाकों ओर डीजे की धुन से हुई विदाई,कही लगे 56 भोग कही जले 108 दीप तो कही हुवे कन्या भोज
लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
10 दिनों के उत्साह के बाद आज अनंत चतुर्थी पर गणपति बप्पा को ढोल धमाके नगाड़े डीजे की धुन पर भक्तजनों ने विदाई दी । गणेश उत्सव समितियो द्वारा 1 दिन पहले से ही झांकियां बनाना शुरू कर दी गई थी तरह-तरह की झांकियां बनाने में कार्यकर्ता जुटे हुए थे शाही अंदाज में गणपति बाबा को विसर्जित किया गया किसी ने सिर पर रखकर किसी ने टेम्पो पर तो किसी ने ट्रेक्टर पर झांकी बनाकर बप्पा को बैठाया ओर विसर्जित किया सभी झांकियों के बीच मोटरसाइकिल पर भी एक भक्त ने झांकी बनाई ।
दरअसल ग्रामीण अंचलों में 10 दिनों से गणपति बाबा के गुणगान चल रहे थे समितियो द्वारा हर दिन कुछ नया कुछ करने की कोशिश की गई बाबा की सेवा में 10 दिन ऐसे निकले कि कार्यकर्ताओं को मालूम ही नहीं पड़ा मूर्ति विसर्जन के दौरान गणपति बप्पा मोरिया चार लड्डू चोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जय कारे चल रहे थे ।
विषर्जन के बाद अब पांडाल सुने हो जाएंगे क्योंकि 10 दिनों तक पंडाल में तरह तरह के आयोजन हुवे अंचल में पूरा वातावरण धर्म माय हो गया था गणेश जी को 56 भोग लगे बस स्टेंड पर स्थित गणेशजी की 108 दीपक से आरती हुई तो राम मंदिर पर कन्याओ को भोज भी कराया गया भक्तों में जो उत्साह रहा आज वह उत्साह अपना अंतिम चर्म पर पहुंच गया और बाबा को जोर शोर से अंतिम विदाई दी गई
समिति के कार्यकर्ताओं हुवे मायूस –
कार्यकर्ताओ के अनुसार गणपति बब्बा उनसे दूर तो जा रहे हैं पर अगले वर्ष जल्दी भी आएंगे कार्यकर्ताओ का मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि अगले वर्ष और कुछ नया करने की बात की अभी से हो चर्चाएं हो चुकी है।
घाट पर हुई व्यवस्थाए-
पुलिस प्रशासन ने रायपुरिया नगर के मूर्ति विसर्जन की जगह देखी जिसमें थाना प्रभारी डीएसपी पूजा शर्मा,एसडीओपी बबीता बामनिया ने बस स्टैंड के समीप पापावती नदी के घाट पर जाकर स्थिति को देखा घाट पर रात्रि में जवानों की ड्यूटी लगाई गई है लिहाजा जब मूर्ति विसर्जन करने के लिए ग्रामीण जन पहुंचे तो कोई अनहोनी घटना ना हो घाट पर बल्ब भी लगाए गए है।
)