सेवा भारती गणेशोत्सव विसर्जन चल समारोह व धर्म सभा संपन्न, जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है – जवानसिंग भंवर

0

रितेश गुप्ता, थांदला
सेवा भारती गणेशोत्सव समिति विर्सजन चल समारोह के अवसर पर स्थानीय दशहरा मैदान पर विशाल धर्म सभा सम्पन्न हुई धर्मसभा को श्री पंचदशनाम अग्नि अखाडा उज्जैन के श्रीमहंत रामेश्वरानंद जी महाराज ने सम्बोधित करते हुए कहा किं सुख समृद्धि के दाता भगवान गणेशजी का यह दस दिवसीय उत्सव हमें मनुष्य जन्म का सौभाग्य मिलने पर मिला है जिसके लिये हमारा जन्म भारत भूमि पर हूआ और भारत भूमि में भी सनातन हिन्दू धर्म में धर्म की जो रक्षा करता है जो धर्म के अनुसार अपना जीवन यापन करता है धर्म उसकी रक्षा करता है। आपके व्दारा भगवान की जो सेवा की गई है उससे अपने गांव फलियों में सुख समृद्धि आएगी, धनधान्य के भंडार भरेंगे। लेकिन इसके लिये हमको धर्म के अनुसार आचरण करना होगा सदैव भगवान का भजन व स्मरण करना आवश्यक है।

धर्म सभा में अंचल के विभिन्न गावों से हजारों की संख्या में धर्म रक्षक शामिल हुए। सम्पूर्ण धर्म सभा स्थल को धर्म ध्वजाओं से सजाया गया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक जवानसिंग भंवर ने सम्बोधत करते हुए कहा कि धर्मो रक्षति रक्षित: जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है भगवान राम ने धर्म की रक्षा करने के लिये वनवास काटा था वनवास में भगवान भीलों के बींच रहे और धर्म की रक्षा की, पांडवों ने अपने अज्ञात वास में वनवास में रहे। माता शबरी के घर भगवान श्रीराम आये थे। भक्त और भगवान का यह संबंध सदियों से रहा है हमें सदैव अपने सनातन हिन्दू धर्म की रक्षा के लिये तत्पर रहना है धर्मान्तरण एंव आदिवासी हिन्दू नही है जैसे षडयंत्रो के खिलाफ बोलते हुए भवर ने कहा कि विधर्मियों के द्वारा दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है कोई आकर गावों में कहता है कि हम हिन्दू नही तो कोई अपने धर्म का पालन कराने का कुचक्र रच रहा है। हमें अपने समाज की रक्षा करनी है क्योंकी समाज के बीना धर्म अधूरा है धर्म के बिना राष्ट्र अधूरा है जो समाज के नाम पर तोड़ता है वो हमें धर्म के नाम पर तोडेगा और राष्ट्र को तोडने का कहेगा। इस अवसर पर धर्म सभा में संघ के जनजाति कार्य विभाग प्रमुख कैलाश अमलियार, संघ के जिला सहकार्यवाह भूषण भट्ट, सेवा भारती के अर्जुन, रूसमाल चरपोटा, अशोक अरोरा, तलवंत डामोर, कमलेश वर्मा, आनंद राठौड, प्रतीक प्रजापत, सहीत बडी संख्या में भक्तगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम झांकी लेकर आने वाले राहुल डांगी बडी पावागोई एंव सुंदर आकर्षक झांकी लाने पर विरेन्द्र कटारा कटारा फलिया तलावली का अतिथियों व्दारा पुरस्कार भेंट कर सम्मान किया गया ।धर्म सभा के पश्चात विशाल चल समारोह दशहरा मैदान से प्रारम्भ हूआ जिसे पूर्व विधायक कलसिंह भाभर, अशोक अरोराविपुल आचार्य, रोहित बैरागी, दिलीप डामोर,संजय भाभर सहीत बडी संख्या श्रृद्धालु शामिल हुए, जो कि नगर के परम्परागत मार्गो अम्बिकामाता मन्दिर, गवली मोहल्ला, रामजी मन्दिर , सरदार पटेल मार्ग,गांधी चैक, दिपमालिका, पीपली चौराहा, आजाद चौक मठवाला कुआं रामेश्वर मन्दिर, नया बस स्टैंड से होते हूए सुतरेटी चौराहा पहुंचा। बडी संख्या में युवाजन बैंड व डीजे पर भक्तिगीतों पर नाचते गाते चल रहे थे। चल समारोह में विभिन्न गावों की 120 झांकियां ट्रेक्टर ट्राली, दो पहिया वाहन, पिकअप में सम्मिलित हुई जिसमें विभिन्न जीवट झांकियां व घास पुस तथा नवीन फसल से सजी झॉंकीयो ने सभी को माहित किया। इस अवसर पर मठवाला कुआं चौराहे पर हिन्दू जागरण मंच,गांधी चौक पर शिवशक्ति गणेशोत्सव मण्डल,पिपली चौराहो पर आजाद पिपली गणोशोत्सव समिति, आजाद चौक पर नप अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, दिलीप कटारा,पारस तलेरा, महेश नागर, अमित शाहजी, भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न सामाजिक धार्मिक राजनीतिक सगठनों व्दारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन धवल अरोरा आभार सेवा भारती संकुल प्रमुख बदसिंग कतिजा व्दारा ज्ञापित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.