निजामी ग्रुप ने बेहतर कानूनी व्यवस्था के लिए एसडीओपी एमएस गवली का किया सम्मान

0

रितेश गुप्ता थांदला

मंगलवार को शहीदे कर्बला की याद में ताजियों का जुलूस शहरभर में निकाला गया। गौरतलब है कि गणेशोत्सव होने के चलते ताजियों निकलना पुलिस के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखना कठिन चुनौती की तरह था, लेकिन पुलिस की बेहतर रणनीति के चलते दोनों ही पर्व शांति से मनाए गए। इस अवसर पर शहीदे कर्बला की शहादत यौमे आशूरा के मौके पर निजामी ग्रुप थांदला द्वारा ताजियों का निर्माण करने वाले सभी ताजियादारों का एक कार्यक्रम रख सम्मान किया गया। इस दौरान थांदला एसडीओपी एमएस गवली की भी निजामी ग्रुप ने बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्मान किया। स्वागत एवं सम्मान के दौरान कहा कि मोहर्रम एवं गणेशोत्सव दोनों त्योहार एक साथ होने पर पुलिस एवं प्रशासन ने जिस मुस्तैदी से कार्य किया है व तारीफे काबिल है। इसके लिए एसडीओपी एमएस गवली ने रोडमैप तैयार किया था, जिसके बाद दोनों त्योहारों में व्यवधान नहीं होने दिया गया। गांधीचौक में गणेश स्थापना व मंगलवार को ताजिये भी एक साथ रहने के दौरान कोई भी व्यवधान दोनों धर्मों के मानने वालों को नहीं होने दिया एवं ताजियों का जुलूस भी दोपहर 2.30 बजे से लाकर 4 बजे तक अनवरत चला जिसमें पुलिस की मुस्तैदी व सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रही। इस अवसर पर एसडीओपी गवली ने कहा कि आज दोनों समाजों के साथ पर्व होने से उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसका दोनों समाज के लोगों के सहयोग से यह कार्य सफल हो सका है। इस एसडीओपी ने दोनों समाजजनों के पर्वों की बधाई देकर सहयोग के लिए प्रसन्नता जाहिर की। वहीं निजामी ग्रुप थांदला द्वारा करीब 20 ताजियादारों का किया सम्मान भी पुरानी पोस्ट ऑफिस पर एक कार्यक्रम रख किया गया। शहीदे कर्बला व उनके 72 साथियों की शहादत पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। वहीं आबिद गौरी, शहजाद कुरैशी, अकबर खान, सनुभाई, दिनेश चनाल, प्रकाश खराड़ी की टीम द्वारा जो बरसों से ताजिया बनाता आ रहा है उनका पुष्पमाला एवं साफा बांधकर किया सम्मान किया। यह तीनों हिंदू परिवार करीब 40 वर्षों से ताजिया बनाता आ रहा है। इस अवसर पर गोवर्धन काका, दिनेश चैनाल एवं प्रकाश तलावली का किया सम्मान तीनों ने बताया हमारे पूर्वजों ने ताजिया का निर्माण किया जा रहा है एवं हमारी आस्था है एवं हमारी मन्नते पूरी होती है। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल हक खान ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.