महाभिषेक का आयोजन

0

रितेश गुप्ता, थांदला

नगर के मध्य स्थित प्राचीन बड़े गणेश मंदिर पर गणेश चर्तुथी से अनंत चर्तुदशी तक प्रतिदिन विद्वान् पंडितो के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जा रही है । प्रतिदिन अलग-अलग यजमानों द्वारा श्रीगणेश जी का अभिषेक किया जा रहा है इसी श्रंखला में  ओमप्रकाश भट्ट द्वारा सपत्निक अभिषेक किया गया । विद्वान् पंडितो में मंदिर के पुजारी  पं. कान्तिलाल पाठक ,पं. द्वारिका प्रसाद शर्मा ,पं.देवकृष्ण भट्ट, पं. लालशंकर उपाध्याय, पं.सुभाष आचार्य, पं.महादेव उपाध्याय, पं. जितेंद्र पाठक, पं. मनोज उपाध्याय,पं.महेंद्र भट, पं. राजेन्द्र भट ,पं. लवेश शुक्ला, पं. राजेश जोशी द्वारा प्रतिदिन गणेश सहस्त्रावर्तन ,गणेश अथर्वशीष के 1100 पाठ कर अभिषेक किया जा रहा है एवं महाआरती  होती है । मान्यता है कि  गणेश मंदिर में सभी भत्तों की मुरादें पूरी होती है ।

 )

Leave A Reply

Your email address will not be published.