अर्पित चोपड़ा, खवासा
खवासा में तेजादशमी उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई । क्षेत्रभर से हजारों श्रद्धालु खवासा के श्री सत्यवीर तेजाजी मंदिर पहुंचे और दर्शन-वंदन किया ।सुबह तेजाजी महाराज की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई जो ग्राम का भ्रमण करते हुए तेजाजी मंदिर पहुंची जहां तेजाजी की आरती के बाद तांती तोड़ने का दौर शुरू हुआ । क्षेत्रभर में ऐसी मान्यता है कि किसी भी इंसान या जानवर को जहरीले जंतु काटने पर यदि तेजाजी का नाम लेकर कोई धागा या कपड़ा बांध दिया जाए तो उसे जहर नहीं चढ़ता है । बांधी गई तांती को साल भर में केवल तेजा दशमी पर ही खोला जाता है । चमत्कारिक रूप से ऐसे कई जीवंत उदाहरण खवासा के
तेजाजी मंदिर में आज के दिन देखे जा सकते है । शोभायात्रा के मंदिर प्रांगण पहुंचने पर श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज के पंडाजी नंदराम भलोड ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि क्षेत्र में अभी और बारिश होगी । लेकिन किसी का नुकसान नहीं होगा । फसल बहुत अच्छी पकेगी । साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कों पर वाहन से आवागमन आवश्यकतानुसार ही करे और वाहन से सफर के दौरान बहुत ही सावधानी रखें । बाकी भगवान सब अच्छा करेगा । पंडाजी मंदिर के जीर्णोद्धार की बात भी कही जिसे ग्रामवासियों ने सहर्ष पूरी करने की मंशा जाहिर की । इस अवसर पर जाट परिवार के वरिष्ठ सदस्य हीरालाल जाट, प्रेमसिंह चौधरी, राजेश जाट, विपुल चौधरी, अनिरुध्द जाट, सरपंच रमेश बारिया, उपसरपंच कांतिलाल भटेवरा, गोपाल चौहान, कांतिलाल वागरेचा सहित सैकड़ों भक्त मौजूद थे। क्षेत्रभर से पहुंचे हजारों लोगों की भीड़ से मेले जैसा माहौल निर्मित हो गया। भारी भीड़ के चलते पुलिस दिनभर अलर्ट रही । पुलिसकर्मियों की सराहनीय ड्यूटी के चलते भारी भीड़ के बावजूद कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
)