अलीराजपुर युवती पिटाई व जुलूस कांड में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान, एमपी पुलिस से मांगा एक सप्ताह में जवाब

0

पियुष चंदेल अलीराजपुर

अलीराजपुर जिले के आंबुआ थाने के टेमाची गांव में बीते शनिवार को एक आदिवासी युवती को कथित रूप से पिटाई करने और पिटाई करते हुए सरेराह जुलूस निकालने के मामले में आई मीडिया रिपोट्र्स के बाद राष्ट्रीय महिला ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वत: संज्ञान में लिया है और मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक एवं अलीराजपुर एसपी से एक सप्ताह के भीतर पूरे मामले की रिपोर्ट देने को कहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में एक प्रेस रीलिज भी जारी किया है तथा ट्विटर पर भी डीजीपी से रिपोर्ट मांगे जाने की बात लिखी है। इधर अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने भी मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा संज्ञान लिए जाने और मामले में रिपोर्ट मांगे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि तय समय सीमा में हम राष्ट्रीय महिला आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। गौरतलब है कि बीते शनिवार को भिलाला आदिवासी जाति की एक युवती को भील आदिवासी जाति के एक युवक के साथ कथित प्रेम संबंध का आरोप लगाकर उसके जीजा और अन्य संबंधियों ने टेमाची गांव में कच्ची सड़क पर जुलूस निकालते हुए अद्र्धनग्न अवस्था में पीटा था, जिसका वीडियो 3 सितंबर को वायरल होने के बाद मीडिया की सुर्खियां बना था।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.