आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विधायक ने कहा शासन की योजना हर गरीब तबके तक पहुंचाने में अधिकारी-कर्मचारी सहयोग दे

0

फिरोज खान (बबलू), ब्यूरो चीफ अलीराजपुर


जोबट विधायक कलावती भूरिया ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा कहा कि मप्र सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ चाहते है कि हर गरीब तबके प्रदेश शासन की हर योजना का लाभ मिले जिसे लेकर सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वार का शिवर लगाकर गांव की समस्या गांव में पहुंचकर हल करने को लेकर जिले से सभी अधिकारी आज उपस्थित है । शासन की मंशा है कि शिविर लगा कर शासन की योजना का लाभ आपको मिले। इसलिए जिले के सभी अधिकारी आपके बीच है ताकि आपका काम अपने गांव में ही हो सके। विधायक भूरिया ने आगे कहा कि आज क्षेत्र में स्कूलों व आंगनवाडिय़ों में समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जा रहा है, मेरे पास बहुत शिकायत आ रही है, इस पर उन्होंने अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की बात कहीं। विधायक ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने आज बिजली बिल हाफ कर दी है, 150 यूनिट तक बिजली बिल कम आएगा। वहीं कमलनाथ सरकार सभी का कर्जमाफ करेगी, आप दूसरों के बहकावे में न आए। वहीं सरकार ने जो सुदूर सड़क योजना बन्द हो गई थी जिसे सरकार ने योजना चालू कर दी है, जिससे मुर्रम से दो किलो मीटर तक सड़क बनाई जा सकती है। हमने मुख्यमत्री से आवास के लिए 2 लाख 50 हजार करे हैं ताकि हितग्राही का मकान बन सके। साथ ही विधायक भूरिया ने कहा- मुझे जो आपने सेवा करने का मौका दिया उसका लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश कर रही हूं।
जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय ने कहा कि मप्र सरकार की इतनी सारी योजना चला रखी है। आप लोग इसका लाभ है, सरकार कि मंशा है कि पात्रा हितग्राहियों को लाभ मिले जिसके लिए जिला पंचायत हर संभव प्रयास कर रही है कि योजना का लाभ सभी को मिले । खासकर कपिल धारा कुआं, पौधे लगाना, वृद्धापेशन आदि का लाभ दिया जा रहा है। वहीं एसडीएम संजीव कुमार पाण्डे ने जो पात्र हितग्राही है उसे उसे हरसंभव लाभान्वित करने की बात कही व शासन की अच्छी पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा- यह शिविर गांव मे इसलिए लगाया गया है ताकि आपका निराकरण समय सीमा मे किया जा सके।
जिला एसीईओ मगनसिंह कनेश ने कहा कि आज हम घर घर पहुंचकर शासन की योजनाओं का लाभ मिला या नहीं, इसकी जानकारी ब्लाक कि हर पंचायत में अधिकारी पहुंचकर ले रहे हैं किस पंचायत मे क्या काम हुए, योजना का लाभ मिल रहा या नही हर बिन्दु पर पड़ताल की जा रही है। साथ ही जो पात्र परिवार है, हम लोग योजना का लाभ समय सीमा मे दिलाने की बात कही। साथ ही सभी प्रकार की शासन की योजना का लाभ दिया जाएगा। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 35 आवेदन आये जिसमे कुछ का निराकरण मौके पर कर दिया गया। व हीं शेष का निराकरण समय सीमा मे किये जाने की बात कहीं। इस मौके पर सबसे ज्यादा पंचायत ग्रामीण विकास के 9 आवेदन आए, वही खाद विभाग के पास 7 आवेदन प्राप्त हुए। राजस्व विभाग के , विधुत विभाग, शिक्षा विभाग,लोक यांत्रिकी विभाग,पशु विभाग, महिला बाल विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित पीडब्लूडी विभाग के पास आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर ब्लाक कि सभी पंचायतो से आये लाभान्वित हितग्राहीयो को विधायक कलावती भूरिया व गरबाडा गुजरात कि विधायक चंदिका बेन ने कृषि विभाग से दवाई छिडकाव पम्प, स्कूली छात्रो को साईकल वितरण किया। साथ ही अन्य योजनाओ के चेक देकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर 21 विभाग के कर्मचारी अधिकारी का अमला मौजूद रहा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज निगम ने कार्यकरम को अन्तिम रूप देकर को सफल बनाने मे अहम निभाने पर आभार जताया। इस अवसर पर गरबाडा विधायक चंदिका बेन, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा, शिक्षा विभाग से एसी मीना मण्डलोई, डीपीसी सीके शर्मा, वन विभाग से संदीप रावत, कृषि विभाग से एमएस चंगोड, यांत्रिकी सेवा अधिकारी एसएस झानिया, पुलिस विभाग से टीआई कैलाश बारिया, स्वास्थ विभाग से मंजुला चौहान, विधुत मण्डल से विकास परमार, कांग्रेसी नेता नारायण अरोड़ा, लइक शेख, हरीश जायसवाल, आनंद शाह, कपिल सोनी, बबलू सनावर, इकराम, इरशाद खान, लक्ष्मीनारायण राठौड़, महेश मावी, हिमसिंग बारिया, सेजल बारिया समेत सैकड़ों कांग्रेस व ग्रामीणजन मौजूद थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.