9 सितंबर को मनाया जाएगा डोल ग्यारस पर्व, तैयारियां प्रारंभ

0

विजय मालवी, खट्टाली

क्षेत्र के प्रसिद्ध चारभुजाधाम बड़ी खट्टाली में मनाया जाने वाला डोल ग्यारस पर्व इस बार 9 सितंबर सोमवार को मनाया जाएगा। विशाल पैमाने पर मनाए जाने वाले इस पर्व की तैयारियां प्रारंभ हो गई है ।जिले के बाहर अपनी प्रसिद्धि फैला चुका” डोल ग्यारस पर्व” की तैयारियों को लेकर श्री चारभुजा महोत्सव समिति ने लगातारबैठके कर विभिन्न समितियों का गठन कर दिया है। यह समितियां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की सुविधाएं जुटाती है। 9 सितंबर सोमवार को मनाया जाने वाले इस पर्व में शामिल होने के लिए क्षेत्र के ही नहीं वरन समिपस्थ जिलों के अलावा समीप के प्रांतों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। अति प्राचीन श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर डोल ग्यारस जिसे” जल झुलनी एकादशी” भी कहते हैं का विशेष महत्व होता है। और इसीलिए इस पर्व पर यहां भारी भीड़ जुटती है। चारभुजा महोत्सव समिति ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल ,के साथ चाय, आदि के साथ ही अन्य प्रबंध भी करना प्रारंभ कर दिए हैं।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.