आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजादनगर
चंद्र शेखर आज़ाद नगर में जोबट विधायक कलावती भूरिया द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गैस टंकी वितरण कि गई। कार्यक्रम सीतला माता मंदिर के सामने सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी आर के एस तोमर एवं खंड स्त्रोत समन्वयक शेलेन्द्र डावर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि के रूप में नारायण अरोड़ा, लईक शेख , हरीश भाबर, आनंद शाह, गोकुल, राजू जायसवाल, इकराम पार्षद, सोनू भवँर, कपिल सोनी, अरबाज खान, रहे।विधायक कलावती भूरिया ने कहा मेरी ग्रामीण क्षेत्र की समस्त समूह की महिलाएं गैस टंकि का अच्छे से उपयोग करे व समय पर भोजन तैयार कर बच्चो को देवे इससे पहले लकडियो पर रोटी और खाना पकाना पड़ता था अब महिला समूह को खाना पकाने से लकड़ी से जो धुंआ होता है अब नही होगा और छोटे छोटे स्कूल के बच्चे बीमार होने से बचेंगे ओर कार्य भी जल्द से जल्द होगा। चूले पर रोटी पकने से रोटी जल जाती है अब नही जलेंगी आप समूह की महिलाएं अच्छे से खाना बनाए और अच्छा खाना स्कूल के बच्चों खिलाए। शालाओ में मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार संचालित नही पाए जाने पर संबंधित समूह पर कार्यवाही की जाए। विधायक ने खंड शिक्षा अधिकारी से कहा कि महिला शिक्षिकाओ को नजदीक की स्कूलों में कार्य करवाकर शिक्षा की व्यवस्था ओर सुद्रढ़ बनाने का प्रयास करे। ओर स्कूलों का निरीक्षण करते समय अगर कोई अनियमिता पाई जाती है तो शासन द्वारा कार्यवाही की जावेगी जिन शालाओ में शिक्षक की आवश्यकता है वहा पर पोर्टल के माध्यम से सुधारकर अतिथियों की भर्ती विकासखंड की आवश्यकता अनुसार शालाओ में करे । विधायक ने कहा कि मैं यहाँ सिर्फ काम करने आई हूं किसीको भी कोई समस्या हो तो सीधे मेरे मोबाइल पर मुझसे संपर्क करे मुझसे जो भी मदद होंगी में तैयार हूं । कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक पंकज सोनी ने किया तथा आभार सैयद अनवर अली ने माना कार्यक्रम में समस्त जनशिक्षक और स्टाप उपस्थित रहे
)