आलीराजपुर, एजेंसीः जिले की चयनित 200 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ में गैस से मध्यान्ह भोजन बनना प्रारम्भ हो गया है। कलेक्टर शेखर वर्मा के निर्देशानुसार जिले की समस्त गैस एजेंसियों के माध्यम से 200 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ को गैस कनेक्शन प्रदाय कराए गए हैं । गैस द्वारा भोजन बनाने से रसोइयों को जहां धुएं से मुक्ति मिली हैं। वहीं समय की भी बचत होगी।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के जिला प्रभारी अधिकारी सुभाषचन्द्र ललवानी ने बताया कि द्वितीय चरण में जिले की 300 शालाओं को गैस कनेक्शन शीघ्र प्रदाय किए जाएंगे। जिले की समस्त विकासखण्डों में खण्ड स्तरीय समन्वयों के माध्यम से गैस कनेक्शन के फार्म भरवाए जा रहे है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण करने एवं भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में सहायक आपूर्ति अधिकारी एम.एस.अलावा द्वारा जिले की 5 शालाओ का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में पाया कि उन शालाओं में गैस से मध्यान्ह भोजन बन रहा था।