गोरक्षा दल व हिंदू संगठनों ने गोवंश के मालिकों के खिलाफ पुलिस चौकी पर पर सौंपा ज्ञापन

0

राज सरतलिया, पारा
पारा नगर में बढ़ती आवारा गोवंश की बढ़ती संख्या से अब आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है जहां-तहां बस गाय, बैल व छोटे बछड़े पारा में बड़ी संख्या में घूमते रहते है कही भी बैठ जाते है, जिस वजह से नगर के मुख्य मार्गो पर कई बार ट्राफिक जाम हो जाता है। नगर की जनता को कई तरह की समस्याएं आती है ओर रात में ये पशु आसपास के खेतों में घुस जाते है और किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते है जिस वजह से खेत मालिक उन्हें बेरहमी से मारते है, दौड़ाते है। बीते शनिवार की रात में भी कुछ इस तरह खेत से दौड़ाते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक बछड़े को नुकीली जैसी किसी वस्तु से मारा जिसके कारण बछड़ा बुरी तरह घायल हो गया, जिसका उपचार नगर के गोरक्षा दल व हिंदू संगठनों द्वारा पशु चिकित्सालय पर करवाया गया। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में रोष है और उन्होंने पुलिस चौकी पारा पर इस तरह से गोवंश को मारने ओर उन्हें आवारा छोडऩे वाले अज्ञात मालिको के खिलाफ कार्रवाई के लिए गोरक्षा दल के सदस्य उमेश, शैतान, रिंकू पंवार, अनिल प्रजापति, मनोज सोनी,गौतम राठौर, शिवम पंचाल, राहुल परमार, अंकित राठौर, सिद्धू राठौर, जयदीप राठौर आदि कार्यकर्ताओ ने आवेदन दिया और भविष्य में कार्रवाई नहीं होने पर शांतिपूर्ण आंदोलन की चेतावनी दी है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.