कॉलेज सभी संकायों में सीट बढ़ाने व आवास भत्ते की सुविधाओं की मांग को लेकर विधायक पटेल को छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

आदिवासी छात्र संगठन (ACS) द्वारा आज सुबह 11 बजे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर के मुख्य द्वार पर सैकड़ो की संख्या में छात्र एकत्रित हुए और नारे बाजी की ओर विधायक मुकेश पटेल को फ़ोन लगाकर छात्रों की समस्याओं को सुनने हेतु बुलाया। उसके बाद थोड़ी ही देर में विधायक आये और उन्होंने छात्र संगठन के पदाधिकारियों से बिंदुवार चर्चा की जिसमे कॉलेज परिसर के अंदर के 3 हाल जो चुनाव के चलते अधिग्रहित कर बन्द कर दिए गए वो पुनः चालू करने की बात कही वही लंबे समय से अध्ययनरत सभी छात्रों को स्टेशनरी सही समय पर न मिलने, छात्रवृत्ति, रूम भाड़ा न मिलने की बात कही जिसके सबन्ध में जल्दी ही शिक्षा मंत्री से मिलकर निराकरण करने की बात कही। ज्ञापन में मुख्य रूप से सभी संकाय में सीट वृद्धि करने हेतु मांग की गई। छात्रों का कहना है, की जिले में एकमात्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय है, जिसमे कुछ ही विषय लेने की सुविधा है, और उसमे भी सीट कम होने की वजह से छात्र प्रवेश से वंचित रह जाते है, जिससे उन्हें बाहर जाना पड़ता है। आर्थिक रूपसे कमजोर छात्र मजबूरी में उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे है। वही सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति, आवास भत्ता भी समय पर उपलब्ध नही हो पा रहा है। स्टेशनरी भी समय पर नही मिल पा रही है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आदिवासी छात्र संगठन की मांग है, की उक्त सभी समस्याओं का एक हफ्ते के अंदर निराकरण करवाये ताकि छात्र अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप से कर सके।यदि नही होती है, तो आगामी समय मे छात्रों द्वारा चक्काजाम कर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।विधायक पटेल द्वारा आश्वस्त किया है, की भोपाल में सबंधित मंत्री से चर्चा करेंगे।छात्रों का कहना है, की इस सबन्ध में पहले भी हम जिला कलेक्टर ओर सहायक आयुक्त को ज्ञापन व आवेदन दे चुके है, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।ज्ञापन देते समय सालम सोलंकी, आशु भयडिया, मुकेश तोमर, तेरसिह चौहान, सुनील डुडवा, रवि डावर, सुरेश मौर्य, संतोष, लालू, भूपेंद्र, जितेंद्र सहित काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.