शासकीय महाविद्यालय थांदला को भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल का अध्ययन केन्द्र बनाया

- Advertisement -

रितेश गुप्ता थांदला
शासकीय महाविद्यालय थांदला को उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन के निर्देशानुसार मप्र भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र बनाया गया है जिसमें महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. पीटर डोडियार को इस कार्य हेतु समन्वयक नियुक्त किया गया तथा कार्यालयीन कार्य हेतु दिनेश मोरिया को कम्प्यूटर ऑपरेटर कम लिपिक के रूप में सहयोगी बनाया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके संघवी द्वारा बताया गया कि अभी तक भोज मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र शासकीय बालक उमा विद्यालय थांदला में संचालित किया जा रहा था। अगस्त के प्रथम सप्ताह में आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन भोपाल में आयोजित बैठक में मप्र के समस्त भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्रों को शासकीय महाविद्यालयों को हस्तातंरित कर अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर लिए गए। भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि बीए प्रथम वर्ष के आवेदन ऑनलाइन करने के पूर्व महाविद्यालय के भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र से प्रति दिन कार्यालयीन दिवस को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संपर्क करें। आवश्यक दस्तोवजों को लाना अनिवार्य होगा। महाविद्यालय से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद आनलाईन आवेदन तीन प्रतियों में अध्ययन केन्द्र में जमा करना होगा।
)