शहरी स्वंय सहायता समूह के सदस्यों के बनेगे प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के कार्ड

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
 ==

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगरपालिका परिषद् अलीराजपुर के तहत शासन के आदेशानुसार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एंव पोषण अभीयान को लेकर सवास्थ्य एस.एच.जी.परिवार पर 01 दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में नगरपालिका परिषद् के उपाध्यक्ष श्री मकु परवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष चौहान , सिटी मिशन मैनेजर रामस्वरूप साहू , स्वास्थ्य विभाग के डी.सी.एम. मुकेश अजनार , गोविन्दा गुप्ता जिला समन्वयक आयुष्मान भारत योजना एंव अविनाश उपाध्याय जिला प्रबंधक कॉमन सर्वीस सेन्टर , उषा भाबर परिवेक्षक आय.सी.डी.एस., सामुदायिक संगठक सुनिता बघेल के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता एंव आशा कार्यकर्ता एंव शहरी आजीविका मिशन के स्वंय सहायता समूह के सदस्य भी उपस्थित थे।
सिटी मिशन मैनेजर राम स्वरूप साहू ने कर्मचारीयों एंव समूह की सदस्यो को बताया की शासन की ये महत्वपुर्ण योजना है। इसमें शहरी क्षैत्र अलीराजपुर के सभी स्वंय सहायता समूह के पात्र परिवारों तक हमें पहुचना है, इससे कि उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके। योजना के तहत पात्र परिवारों की सूचि प्रदान की जा रही है। जिसका सर्वेक्षण एंव सत्यापन सुक्ष्मता से करने के निर्देश प्रदाय किये गये। योजना का सर्वेक्षण कार्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ विभाग के सहयोग से किया जायेगा।
कार्यकर्ताओं को सर्वेक्षण कैसे किया जाना है, इसकी जानकारी दी गई तथा सभी को सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2011 की सुचिया वार्ड वार प्रदान की गई । इसमें पात्र परिवारो के मोबाईल नम्बर, राशन कार्ड नम्बर एवं नये सदस्यो, छुटे हुऐ सदस्यो के नाम जोडना है। सर्वे के बाद जो पात्र परिवार है, उनका आयुष्मान कार्ड कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से बनाया जायेगा।
सी.एस.सी. के जिला प्रबंधक अविनाश उपाध्याय ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के लिये कियोस्क को केवल 30 रू. का भुगतान किया जाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.