पियुष चन्देल, अलीराजपुर
हिन्दू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर द्वारा अलीराजपुर के स्थानीय बस स्टैंड पर भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र ज़मीन मटकी फोड थी, जिसमें काफ़ी उत्साह से बच्चों ने मटकी फोड में भाग लिया। जिसकी इनामी राशि 1600 रुपये थी। वही आकाशीय मटकी फोड प्रतियोगिता भी रखी गई थी। जिसमें दही हांडी को 24 फीट की ऊचाई पर बाँधा गया था। जिसे बडदला बिशन सरपंच की टीम द्वारा दुसरे ही प्रयास में फोड कर इनामी राशि 8700/- अपने नाम किया। उक्त कार्यक्रम में हिन्दू युवा जनजाति संगठन, बस एसोसिएशन चालक परिचालक संघ और बस स्टेशन व्यापारी संघ, हिन्दू युवा जनजाति संघठन के कालुसिंह रावत, हेमन्त तोमर, मगन चौहान, ओकार चौहान, पियूष तंवर, पार्षद रितेश डावर, मोंटू शाह, रिंकेश तंवर, गिरिराज मोदी, अनूप डावर, योगेन्द्र चौहान, सुरेश सस्तिया, नानसिंह तोमर आदि का सहयोग रहा। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि आलीराजपुर के पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष किशोर शाह, हिन्दू युवा जनजाति के जिला अध्यक्ष दिलीप चौहान मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक चौहान ने उपस्थित सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कहा की भगवान कृष्ण को माखन बेहद पसन्द हैं, इसलिए उन्हें माखन का भोग लगाया जाता है, साथ ही जन्माष्टमी के दिन विशेष रूप से माखन मटकी फोड़ कर जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाया जाता हैं। हिन्दू युवा जनजाति संगठन के द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं, ऐसे कार्यक्रम हर क्षेत्र में होते रहने से हमारी संस्कृति और पर्व को हम जीवित रख सकेंगे। आज हम सभी को मिलकर क्षेत्र में सामंजस्य को और बेहतरीन और मजबूत बनाने के लिये काम करना होगा।
)