हिंदू जागरण मंच के मटकी फोड़ प्रतियोगिता में उमड़ा जनसैलाब, दूसरे राउंड में जय हो क्लब ने मटकीफोड़ जीते 15500 रुपए

0

रितेश गुप्ता, थांदला

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हिंदू जागरण मंच द्वारा नगर का ह््रदय कहे जाने वाले आजाद चौक पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही मटकी फोड़ स्थल पर भगवा पताका व साज सज्जा द्वारा आजाद मार्ग को भगवामय बना दियाए मटकी फोड़ प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्र से पहुंची छह टीमों ने हिस्सा लिया व एंट्री फीस 151 रुपए तथा पुरस्कार 15500 रुपए निर्धारित किया गया, जिसमें हैप्पी क्लब झापादरा, जय हो क्लब सेमलपाड़ा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मदरानी, शिवाजी क्लब चकलिया, जय बजरंग क्लब टीमरवानी, बजरंग क्लब चेनपुरी शामिल है। प्रथम राउंड में मटकी ऊपर होने से कोई भी टीम मटकी नहीं फोड़ पाई परंतु दूसरे राउंड में पहले ही प्रयास में जय हो क्लब झापादरा ने मटकी फोड़ी, मटकी फोडऩे वाली टीम को पुरस्कार स्वरूप 15500 रुपए दिया गयाष मटकी फोड़ प्रतियोगिता के पूर्व मंचासीन अतिथियों में समाज के प्रमुखों को मंच पर विराजित किया गया, जिसमें ब्रजवासी समाज के नन्नू भाई पटेल, राठौर समाज के जमनालाल राठौर, वाल्मीकी समाज के रामपाल चौहान,वनवासी समाज के रामचंद्र कटारा, जैन समाज के राकेश मेहता व समाजसेवी रुस्तम सिंह चरपोटा का हिंदू जागरण मंच जिला महामंत्री कमलेश वर्मा व दिलीप डामोर द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर स्वागत कियाए संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख नितिन डामर द्वारा व आभार कमलेश वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। स्थानीय अम्बे माता मंदिर आजाद नगर मित्र मंडल द्वारा ऊंची मटकी फोड़ एवं बाल कृश्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बाल कृष्ण सज्जा प्रतियागिता का आयोजन किया जिसमें विजेता बच्चों को मंच पर उपस्थित पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, पूर्व नप उपाध्यक्ष अशोक अरोरा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा द्वारा पुरस्कृत किया गया। ऊंची मटकी फोड़ प्रतियोगिता में ट्रायल के दौरान ही मटकी फूट जाने के बाद प्रतियोगिता को निरस्त कर दिया गया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.