जन्माष्टमी पर वनवासी भक्तों ने निकाली मुरलीयात्रा

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
अंचल में सक्रिय तेजजी नाट्य कला मंडलियों के संयुक्त तत्वावधान में वनवासी भक्तों ने जन्माष्टमी के अवसर पर चैनपुरी हनुमान मन्दिर से विशाल मुरली यात्रा निकाली जिसमें बडी संख्या में वनवासी भक्त कतारबद्ध होकर परम्परागत बांस बनी मुरलीया से भक्ति मय सुंगीत धुन बजाते हुए निकले यात्रा के आगे आगे वयोवृद्ध रूद्रपुरी महाराज, सुसज्जित टोकरी में भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को अठाकर चल रहे थे। मुरली यात्रा महात्मा गांधी मार्ग, पीपली चौराहा, आजाद चौक, जवाहर मार्ग, सावरिया सेठ मन्दिर, रामजी मन्दिर, गांधी चौक होते हुए तेजाजी मन्दिर पहुंची, जहां आरती प्रसादी कार्यक्रम हुआ। इस यात्रा में महंत रामदास महाराज बाबा, रूपगिरी महाराज, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, रामाजी खराडी, मोहन डामोर बालू मईडा, बालू भगत, मथियास निनामा, कुंवरसिंग बारिया, सिसका पारगी समेत बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
)